ePaper

Gold Price: लो! फिर फिसल गया सोना, चांदी मचा रही धमाल

8 Dec, 2025 7:38 pm
विज्ञापन
Gold Price

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज.

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 300 रुपये टूटकर 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि चांदी 1,500 रुपये उछलकर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. कमजोर स्थानीय मांग, वैश्विक उतार-चढ़ाव और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता का असर सोने पर दिखा. वहीं, औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी लगातार दूसरे दिन भी मजबूत बनी रही. बाजार निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है.

विज्ञापन

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 8 दिसंबर 2025 को सोने की कीमत एक बार फिर नीचे फिसल गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 300 रुपये टूटकर 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पहले शुक्रवार को इसकी कीमत 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. स्थानीय बाजारों में मांग कमजोर रहने से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला. खुदरा खरीद कम होने और निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाए जाने से भाव सीमित दायरे में बने हुए हैं.

चांदी ने दिखाया कमाल

जहां सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी, वहीं चांदी ने बाजार में धमाल मचा दिया. चांदी की कीमतें 1,500 रुपये की बड़ी छलांग के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर मिलाकर) पर पहुंच गईं. यह लगातार दूसरे दिन की बढ़त है. पिछले सत्र में चांदी 1,83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी चांदी की तेजी का प्रमुख कारण मानी जा रही है.

वैश्विक बाजार में मिला मिश्रित संकेत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना शुरुआती कमजोरी के बाद हल्की बढ़त के साथ 0.18% चढ़कर 4,205.26 डॉलर प्रति औंस हो गया. मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 10 दिसंबर की नीतिगत बैठक से पहले सोने में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड ब्याज दरों पर अपने रुख में बदलाव कर सकता है, जिससे निवेशकों की रणनीति प्रभावित हो रही है.

निवेशकों का रुख और बाजार की दिशा

चांदी की मजबूत तेजी और सोने की सीमित गिरावट के बीच निवेशकों का रुख मिला-जुला है. पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के सीईओ इंदरबीर सिंह जॉली का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता की स्थिति में सोना अब भी एक भरोसेमंद संपत्ति वर्ग बना हुआ है. भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई और ब्याज दरों को लेकर संशय सोने को लंबे समय में मजबूत समर्थन प्रदान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: SBI Share Price: आठ दिसंबर को 1.66% गिरा एसबीआई का शेयर, मगर 5 साल में दिया छप्परफाड़ मुनाफा

क्या आगे भी ऐसे ही रहेगा रुझान?

विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के भाव फेडरल रिजर्व की नीति, डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल के दाम और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेंगे. फिलहाल, चांदी की औद्योगिक मांग बनी रहने की उम्मीद है, जबकि सोने में हल्की गिरावट के बावजूद निवेशकों का विश्वास बरकरार है. भारतीय बाजार में दोनों धातुओं की कीमतें निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव के साथ दायरे में रह सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Gond Laddu Price: जाड़े में कहां मिलेंगे गोंद के लड्डू, कितना देना पड़ेगा पैसा?

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें