11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में सुधर रही अर्थव्यवस्था की रफ्तार, मूडीज ने भी माना बदला अनुमान

economic news today देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अच्छे संकेत दिये हैं. economic times hindi देश की अर्थव्यस्था में सुधार हो रहा है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी यही संकेत दिया और अब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस भी देश की अर्थव्यस्था को लेकर यही संकेत दे रही है. moody's economic outlook 2020

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अच्छे संकेत दिये हैं. देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी यही संकेत दिया और अब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस भी देश की अर्थव्यस्था को लेकर यही संकेत दे रही है.

अर्थव्यवस्था पर रेटिंग देने वाली एजेंसी मूडीज ने साल 2020 के ग्रोथ का अपना अनुमान पहले से बदला है और इसे बढ़ा दिया है. निर्मला सीतरमण ने भी इसका जिक्र किया. सुधार की खबर देश की अर्थव्यस्था के लिए अच्छी है. मोदी सरकार के लिए भी यह खबर राहत देने वाली है.

Also Read: अब कोरोना संक्रमितों की मदद करेगा जन सेवा ऐप, पढ़ें क्या मिलेगा लाभ ?

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इस साल के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर -8.9 फीसद किया है. आपको बता दें कि यह अनुमान पहले -9.6 फीसद था पर रखा था. यानी इस अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी को भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज सुधार के संकेत मिले रहे हैं.

मूडीज की यह रिपोर्ट गुरुवार को ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22 रिपोर्ट में जारी की है. यह जानकारी दी है जिसमें कहा, भारत में कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है देश अर्थव्यस्था के रूप में दोबारा पटरी पर लौट रहा है, पाबंदियां हटायी जा रही हैं.

भारत में संक्रमण का दर कम है तो लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद अब कुछ महीनों से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवर कर रहा है. आने वाली तिमाहियों में आर्थिक गतिविधियों में और भी तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: IRCTC/Indian Railway : 227 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, नहीं होगी सीट और टिकट की परेशानी

केंद्र सरकार भी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. केंद्र सरकार नया रोगजार देने वाले प्रतिष्ठानों को सब्सिडी देगी, इसके तहत नयी भर्ती के लिए दो साल तक सरकार की ओर से भविषय निधि कोष में योगदान दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ को लॉन्च किया जा रहा है ताकि नये रोजगार के सृजन को प्रोत्साहन ​दिया जा सके.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel