21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली से पहले कारों की कीमतों 4.48 लाख तक भारी कटौती, जानें किस कंपनी ने घटाईं कितनी कीमतें

Car Price Cut: अगर आप इस दिवाली पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर सही सोच रहे हैं. इसका कारण यह है कि भारत में जीएसटी दरों में कटौती का सीधा फायदा अब वाहन खरीदारों तक पहुंचने लगा है. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों (किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस मोटर […]

Car Price Cut: अगर आप इस दिवाली पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर सही सोच रहे हैं. इसका कारण यह है कि भारत में जीएसटी दरों में कटौती का सीधा फायदा अब वाहन खरीदारों तक पहुंचने लगा है. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों (किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस मोटर और जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया) ने अपने वाहनों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. इससे ग्राहकों को लाखों रुपये तक का लाभ मिलने वाला है.

किआ इंडिया ने 4.48 लाख तक घटाई कीमतें

किआ इंडिया ने अपने लोकप्रिय वाहनों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.

  • कैरेंस मॉडल: 48,513 रुपये की कटौती
  • कार्निवाल मॉडल: 4,48,542 रुपये तक की कटौती

किआ ने बताया कि नई संशोधित कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस कदम से ग्राहकों का विश्वास और बढ़ेगा तथा बिक्री को नई रफ्तार मिलेगी.

3.04 लाख तक सस्ती हुईं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की कारें

किआ के बाद जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने भी वाहनों के दाम कम करने की घोषणा की. कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 54,000 रुपये से लेकर 3.04 लाख रुपये तक की कमी की है. खास बात यह है कि एमजी मोटर ने नई कीमतों को 7 सितंबर से ही प्रभावी कर दिया है. इससे ग्राहकों को पहले से ही फायदा मिलना शुरू हो गया है.

टीवीएस मोटर: दोपहिया वाहनों में फायदा

दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने भी ग्राहकों को राहत दी है. कंपनी ने अपने सभी पेट्रोल वाहनों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया. हालांकि, टीवीएस ने विभिन्न मॉडलों की कटौती का ब्योरा साझा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक 22 सितंबर से पहुंचाया जाएगा.

ऑडी इंडिया ने 7.8 लाख रुपये तक की कटौती

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने भी ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में संशोधन करते हुए 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की है.

  • एसयूवी क्यू3: नई कीमत 43.07 लाख रुपये (पहले 46.14 लाख रुपये)
  • एसयूवी क्यू8: कीमत 1.18 करोड़ रुपये से घटकर 1.1 करोड़ रुपये
  • सेडान ए4 और ए6: कीमतों में भी कटौती

कंपनी ने कहा कि यह फैसला ‘जीएसटी 2.0’ लागू होने के बाद लिया गया है. इससे लग्जरी कार बाजार में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

ग्राहकों को मिलेगा लाभ

वाहन कंपनियों की इस घोषणा से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. एक ओर जहां मिड-रेंज वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को 50 हजार से लेकर 4 लाख रुपये तक की बचत होगी. वहीं, लग्जरी कारों के शौकीनों को 7.8 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है. ऑटो सेक्टर विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम त्योहारी सीजन से पहले बिक्री को नई ऊर्जा देगा. साथ ही, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कंपनियों की प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ग्राहकों को और भी बेहतर ऑफर मिल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: नेपाल में किन देशों से आता है सबसे अधिक पैसा? जानकर चौंक जाएंगे आप

जीएसटी दरों में कटौती का असर

जीएसटी दरों में कटौती का सीधा असर अब ऑटो सेक्टर में साफ दिखने लगा है. किआ, एमजी, टीवीएस और ऑडी जैसी कंपनियों की कीमत घटाने की घोषणा ने उपभोक्ताओं में उत्साह बढ़ा दिया है. यह न केवल वाहनों की बिक्री में वृद्धि करेगा बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई मजबूती भी देगा.

इसे भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में सस्ता हो गया सोना, चांदी हो गई कमजोर! जानें ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel