17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ौदा BNP परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड, जानिए क्या है स्कीम

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च (Flexi Cap Fund Launched) करने की घोषणा की है. यह एक डायनेमिक इक्विटी स्कीम (equity scheme) है, जिसमें लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप तीनों तरह की कंपनियों में निवेश करने की सुविधा मौजूद है.

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च (Flexi Cap Fund Launched) की है. यह एक डायनेमिक इक्विटी स्कीम (equity scheme) है, जिसमें लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप तीनों तरह की कंपनियों में निवेश करने की सुविधा मौजूद है. इस फंड का मुख्य उद्देश्य अलग अलग सेक्टर और हर तरह के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में निवेश के मौकों की पहचान करना है. साथ ही दीर्घ काल तक इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों (Securities) में निवेश करके निवेशकों का मुनाफा बढ़ाना है.

5 अगस्त 2022 तक किया जा सकता है निवेश

गौरतलब है कि न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) आज यानी 25 जुलाई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 5 अगस्त 2022 तक निवेश किया जा सकता है. फंड का प्रबंधन बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी -इक्विटी, संजय चावला ने किया.

ऐसी निवेश शैली जो सबके लिए बेहतर हो

बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, सुरेश सोनी ने फंड लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हम जिस दुनिया में रहते हैं जो लगातार विकास कर रही है. इक्विटी बाजार भी इस बदलाव को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था और व्यवसायों के विकसित होने के साथ ही सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियां, अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टर और साथ ही मार्केट कैप भी बदलते रहते हैं.

फ्लेक्सी कैप फंड बेहतर विकल्प

फ्लेक्सी कैप फंड बाजार पूंजीकरण और सेक्टर में निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. वहीं, ये फंड बाजार की परिस्थितियों, वैल्यूएशन और भविष्य में विकास की संभावनाओं के आधार पर पोर्टफोलियो तैयार करने की सुविधा देते हैं. यह फ्लेक्सी कैप फंड को पूरी तरह से एक इक्विटी समाधान बनाता है, जो बाजार के हर तरह के हालात के अनुकूल हो. साथ ही में निवेशकों को भी विविधता के साथ जोखिम से सुरक्षा मिलती है.

जोखिम का बेहतर प्रबंधन

बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी -इक्विटी, संजय चावला का कहना है कि यह योजना निवेश के लिए त्रि-आयामी (three dimensional) दृष्टिकोण अपनाएगी. बेहतर सेक्टर चुनने के लिए एक टॉप-डाउन दृष्टिकोण (top-down approach), मार्केट कैप चुनने के लिए एक क्षैतिज दृष्टिकोण (horizontal view) और बेहतर शेयर चुनने के लिए एक बॉटम-अप दृष्टिकोण (bottom-up approach). इस योजना को बाजार पूंजीकरण और सेक्टर में अवसरों की तलाश करने में लचीलेपन या फ्लेक्सिबिलिटी की सुविधा है. इस वजह से इस योजना को विकास क्षमता को भुनाने के साथ साथ विविधीकरण यानी डाइवर्सिफिकेशन के जरिए जोखिम का प्रबंधन करने में मदद मिल सकती है.

मजबूत विकास वाली कंपनियों पर फोकस

संजय चावला ने कहा कि हमारे इक्विटी निवेश के तरीके को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम उन कंपनियों की पहचान करेगी जिनके पास मजबूत व्यवसाय, मजबूत इकोनॉमिक फंडामेंटल, अनुभवी और प्रतिष्ठित प्रबंधन हो और साथ ही उन कंपनियों में लंबी अवधि के लिए विकास की मजबूत संभावनाएं हों. बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड आवंटन की तारीख से 5 व्यावसायिक दिनों के भीतर चल रहे सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुल जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें