19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण ध्यान दें! घर से निकलने से पहले चेक कर लें अपने ट्रेन का स्टेटस, भारी कोहरे के कारण 18 गाड़ियां हुई रद्द

Train Cancelled: कोहरे के कहर ने उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. कम विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने उपासना और जनसेवा एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा प्रमुख ट्रेनों को मार्च तक रद्द कर दिया है. बिहार, पंजाब और बंगाल जाने वाले यात्री सफर से पहले पूरी लिस्ट जरूर चेक करें.

Train Cancelled: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड और घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कम विजिबिलिटी के कारण भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर बिहार, बंगाल और पंजाब जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को 28 फरवरी और कुछ को मार्च के पहले हफ्ते तक रद्द करने का फैसला किया है.

शून्य विजिबिलिटी से थमी रफ्तार

उत्तर भारत में कोहरे की सफेद चादर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेन ऑपरेशन्स पर पड़ा है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने न केवल कई ट्रेनों की गति कम की है, बल्कि लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है.

इन रूट्स के यात्री सबसे ज्यादा परेशान

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में पटना, हावड़ा, अमृतसर और आनंद विहार जैसे व्यस्त रूट्स शामिल हैं. खासकर बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने सलाह दी है कि स्टेशन के लिए निकलने से पहले यात्री अपने ट्रेन का ‘लाइव स्टेटस’ और शेड्यूल एक बार जरूर चेक कर लें.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची (Train Cancellation List)

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्नलिखित प्रमुख ट्रेनें फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत तक नहीं चलेंगी:

  • हावड़ा-देहरादून 12327/28 उपासना एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द
  • अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 2 मार्च तक रद्द
  • बरौनी-अम्बाला 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द
  • 15903/04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 मार्च तक रद्द
  • 15619/20 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद्द
  • 12873/74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द
  • 18103/04 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द
  • 15621/22 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द
  • 22197/98 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता 1 मार्च तक रद्द

घर से निकलने से पहले क्या करें?

अगर आपकी टिकट इन तारीखों के बीच है, तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC या 139 हेल्पलाइन नंबर पर अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करें. रद्द ट्रेनों का पूरा रिफंड रेलवे के नियमों के अनुसार ऑटोमैटिक या काउंटर से वापस लिया जा सकता है.

Also Read: वंदे भारत स्लीपर में सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगा सफर का मौका, जानें नया नियम और किराया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel