16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत स्लीपर में सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही मिलेगा सफर का मौका, जानें नया नियम और किराया

Vande Bharat Sleeper Train: गुवाहाटी और हावड़ा के बीच अब वंदे भारत स्लीपर से सफर होगा सुपरफास्ट 3 घंटे की बचत के साथ यह ट्रेन आपको लग्जरी अनुभव देगी. हालांकि, अब वेटिंग या RAC टिकट से काम नहीं चलेगा सफर के लिए कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य है. जानें नया किराया और नियम.

Vande Bharat Sleeper Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गुवाहाटी से हावड़ा के बीच अब देश की सबसे आधुनिक ‘वंदे भारत स्लीपर’ ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है. यह ट्रेन न केवल दिखने में आलीशान है, बल्कि यह आपके सफर के पूरे 3 घंटे बचा लेगी.

भीड़भाड़ से मिलेगी पूरी आजादी

इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें ‘वेटिंग टिकट’ का झंझट खत्म कर दिया गया है. रेलवे ने नियम बनाया है कि इस ट्रेन में RAC या वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को जगह नहीं मिलेगी. इसका मतलब है कि ट्रेन के अंदर कोई भीड़ नहीं होगी और केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही सुकून से सोकर सफर कर सकेंगे. रेलवे का मानना है कि इससे प्रीमियम यात्रियों को शोर-शराबे से मुक्ति मिलेगी.

राजधानी से ज्यादा लग्जरी

अगर आप इस हाई-स्पीड ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो जेब थोड़ी ढीली करनी होगी. इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा गया है.

किराए की शुरुआती जानकारी

  • थर्ड एसी (3AC) कम से कम ₹960 से शुरुआत.
  • सेकंड एसी (2AC) कम से कम ₹1,240 से शुरुआत.
  • फर्स्ट एसी (1AC) कम से कम ₹1,520 से शुरुआत. (इन रेट्स पर GST अलग से देना होगा और कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी का पैसा देना अनिवार्य है)

कोच और सीटों का ढांचा

वंदे भारत स्लीपर में कुल 16 डिब्बे (कोच) लगाए गए हैं ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को भरपूर जगह मिले. इसमें सबसे ज्यादा 11 कोच थर्ड एसी के हैं, जिनमें 611 सीटें हैं. सेकंड एसी के 4 कोच हैं जिनमें 188 यात्री बैठ सकते हैं. लग्जरी अनुभव के लिए 1 कोच फर्स्ट एसी का है जिसमें 24 सीटें रखी गई हैं. कुल 823 सीटों वाली यह ट्रेन गुवाहाटी और हावड़ा के बीच कनेक्टिविटी को एक नए लेवल पर ले जाएगी। अब यात्री बिना किसी परेशानी के तेज और सुरक्षित सफर का आनंद ले सकेंगे.

Also Read: अब एक झटके में खत्म होगा EMI का झंझट, लोन कंसोलिडेशन से होगा समाधान, जानें इसके फायदे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel