Bank Holiday : नवंबर की शुरुआत हो चुकी है. महीने का पहला सप्ताह चल रहा है. इस महीने बैंकों में करीब 9 की छुट्टियां बैंकों में रहेंगी. इसलिए जिन लोगों को बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें पहले छुट्टियों की सूची देख लेनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने की बैंक छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट जारी की है, जिसमें क्षेत्रीय त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश दोनों शामिल हैं. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि बैंक लेन-देन की योजना बनाते समय इन छुट्टियों को ध्यान में रखें ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके.
5 नवंबर को बैंक क्यों रहेंगे बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. इन शहरों में आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून के अलावा हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी बैंक काम पहले ही निपटा लें.
कब-कब होगा साप्ताहिक अवकाश?
नवंबर 2025 में बैंकों में करीब नौ दिन की छुट्टी रहेगी. 2 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद थे. इसके बाद 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को शनिवार और रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों और त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays : नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें
ऑनलाइन सार्विस पर छुट्टी का नहीं होगा असर
आप टेंशन नहीं लें. इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं को आसानी से यूज कर सकेंगे. हालांकि, निर्धारित रखरखाव कार्य के समय कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को पहले से ही इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

