10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AU Small Finance Bank ने दिल्ली-एनसीआर शुरू की नई पहल, व्यापारियों को सौगात

AU Small Finance Bank: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दिल्ली-एनसीआर में कारोबारी ग्राहकों के लिए विस्तार किया है, जिसमें करोल बाग, चांदनी चौक और गुरुग्राम सोहना रोड पर नई शाखाएं खोली गई हैं. बैंक अब एसएमई, व्यापारी और उद्यमियों को बिजनेस लोन, करेंट अकाउंट, सप्लाई चेन फाइनेंसिंग, वेंडर फाइनेंसिंग और फॉरेक्स सेवाएं प्रदान करेगा. डिजिटल और मर्चेंट बैंकिंग समाधानों के साथ, एयू एसएफबी का लक्ष्य स्थानीय कारोबारों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और क्षेत्र में अपने ग्राहक आधार को मजबूत करना है.

AU Small Finance Bank: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने दिल्ली-एनसीआर के व्यापारिक जगत के लिए एक नया अध्याय खोल दिया है. करोल बाग, चांदनी चौक और गुरुग्राम के सोहना रोड पर स्थित अपनी शाखाओं को खास बिजनेस बैंकिंग शाखाओं में बदलकर बैंक ने छोटे और मझोले व्यवसायों (एसएमई) को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

विशेष बिजनेस बैंकिंग शाखाओं का शुभारंभ

इन शाखाओं का भव्य उद्घाटन हरियाणा के विदेश सहयोग मंत्री श्री राव नरबीर सिंह, करोल बाग थोक जूता बाजार संघ के अध्यक्ष श्री धरम पाल अरोड़ा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ.

  • करोल बाग: चहल-पहल भरा कपड़ा और रिटेल बाजार
  • चांदनी चौक: ऐतिहासिक व्यापारिक गलियारा
  • सोहना रोड (गुरुग्राम): उभरता हुआ स्टार्टअप और कारोबारी हब

इन तीनों स्थानों की व्यावसायिक अहमियत को ध्यान में रखते हुए, एयू एसएफबी की ये शाखाएं स्थानीय व्यापारियों के लिए वित्तीय सहयोग का नया केंद्र बनेंगी.

व्यापारियों के लिए एक ही छत के नीचे हर सुविधा

नई शाखाएं आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के साथ व्यापारियों के कारोबार को गति देने के लिए तैयार हैं. इनमें तेज और आसान चालू खाते, व्यवसायिक ऋण और कार्यशील पूंजी की सुविधा, डिजिटल भुगतान और कलेक्शन समाधान, सप्लाई चेन और वेंडर फाइनेंसिंग, विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) सेवाएं और व्यक्तिगत रिलेशनशिप मैनेजर द्वारा मार्गदर्शन शामिल हैं. इन सेवाओं का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सहायता देना नहीं है, बल्कि व्यापारियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बढ़ने की ताकत देना है.

व्यक्तिगत और तकनीकी सहयोग का संगम

बैंक के समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर हर ग्राहक को व्यक्तिगत सहायता देंगे, ताकि उनका कारोबार सिर्फ स्थिर न रहे, बल्कि निरंतर बढ़े. इसके साथ, डिजिटल बैंकिंग और फॉरेक्स सेवाओं जैसे आधुनिक समाधान व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देंगे.

बैंक का विजन और प्रतिबद्धता

एयू एसएफबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “करोल बाग, चांदनी चौक और सोहना रोड की ये शाखाएं दिल्ली-एनसीआर के व्यापारियों के लिए एक नया भविष्य रचेंगी. हमारा सपना है कि हर छोटा-बड़ा व्यवसायी अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाए. हमारी आधुनिक तकनीक और व्यक्तिगत सहायता इस सपने को हकीकत बनाने के लिए तैयार है.”

देशभर में मजबूत उपस्थिति

देशभर में 2,505 से अधिक बैंकिंग टचपॉइंट्स के साथ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक छोटे व्यापारियों और कम सेवा प्राप्त समुदायों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय साथी बन चुका है. दिल्ली-एनसीआर की ये नई शाखाएं न केवल कारोबार को वित्तीय मजबूती देंगी, बल्कि व्यापारियों में आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगी.

इसे भी पढ़ें: बंटवारे में भारत ने भर दी थी पाकिस्तान की झोली, सिंधु के जल के साथ करोड़ों का भुगतान

नया दौर, नए सपने

एयू एसएफबी का यह कदम साबित करता है कि बैंकिंग अब सिर्फ लेन-देन का माध्यम नहीं, बल्कि व्यापारियों के सपनों और आकांक्षाओं का सशक्त साथी है. इन नई शाखाओं के साथ, संदेश साफ है, “आपके सपने, हमारे साथ सुरक्षित हैं.”

इसे भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स कृपया ध्यान दें! एडवांस टैक्स ब्याज के प्रावधान में हो गया बदलाव, अधिसूचना जारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel