16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amul Price List: जीएसटी की नई दरें लागू होने से पहले अमूल के प्रोडक्ट्स सस्ते, कंपनी ने जारी की लिस्ट

Amul Price List: अमूल ने जीएसटी 2.0 लागू होने से पहले 700 से अधिक उत्पादों की नई प्राइस लिस्ट जारी की है. बटर, घी, दूध, आइसक्रीम, पनीर, चीज, चॉकलेट, बेकरी आइटम, फ्रोजन स्नैक्स और कंडेंस्ड मिल्क की कीमतों में 1 से 40 रुपये तक की कटौती हुई है. 100 ग्राम बटर 58 रुपये, 1 लीटर घी 610 रुपये और 1 लीटर ताजा दूध 73 रुपये में उपलब्ध होगा. आइसक्रीम, पनीर, चीज और बेकरी उत्पादों पर भी राहत दी गई है. यह बदलाव ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाएगा और त्योहारों के मौसम में खरीदारी को किफायती बनाएगा.

Amul Price List: देश के दिग्गज ब्रांड अमूल ने 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए जीएसटी 2.0 के तहत अपने 700 से अधिक उत्पादों की नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है. इस बदलाव के बाद उपभोक्ताओं को बटर, घी, दूध, आइसक्रीम, पनीर, चीज, चॉकलेट, बेकरी आइटम, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, मूंगफली स्प्रेड और अन्य उत्पादों पर सीधा फायदा मिलेगा. नई दरों के लागू होने से कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की कटौती हुई है.

बटर और घी पर सीधी राहत

  • अमूल ने अपने प्रमुख उत्पाद बटर और घी की कीमतें घटाई हैं.
  • 100 ग्राम बटर पहले 62 रुपये का था, जो अब 58 रुपये में मिलेगा.
  • 500 ग्राम बटर की कीमत 305 रुपये से घटकर 285 रुपये हो गई, यानी ग्राहकों को 20 रुपये की बचत होगी.
  • वहीं घी में भी कमी आई है.
  • 1 लीटर कार्टन घी पहले 650 रुपये का था, जो अब 610 रुपये में उपलब्ध होगा.
  • 5 लीटर टिन घी 3275 रुपये से घटकर 3075 रुपये हो गया है, जिससे ग्राहकों को 200 रुपये की राहत मिलेगी.

दूध की श्रेणी में भी कटौती

  • यूएचडी दूध के दामों में भी हल्की कमी की गई है.
  • अमूल ताजा टोन्ड मिल्क (1 लीटर) पहले 75 रुपये का था, जो अब 73 रुपये में मिलेगा.
  • अमूल गोल्ड स्टैंडर्डाइज्ड मिल्क (1 लीटर) 83 रुपये से घटकर 80 रुपये हो गया है.

आइसक्रीम प्रेमियों के लिए खुशखबरी

  • अमूल आइसक्रीम की कई वैरायटीज़ पर भी कीमतें कम हुई हैं.
  • टब वैनिला मैजिक (1 लीटर) अब 185 रुपये से घटकर 180 रुपये में मिलेगा.
  • शुगर-फ्री कप शाही अंजीर (125 मिली) 55 रुपये से घटकर 54 रुपये पर आ गया.

बटर स्कॉच, कुल्फी, प्रोबायोटिक चोकोबार और मैंगो डुएट जैसी फ्लेवर्स में भी 1 से 5 रुपये की कमी की गई है.

पनीर और चीज पर भी राहत

  • दैनिक उपयोग में आने वाले पनीर और चीज पर भी उपभोक्ताओं को फायदा होगा.
  • अमूल मलाई पनीर डाइस (200 ग्राम) की कीमत 95 रुपये से घटकर 90 रुपये हो गई.
  • 1 किलो पनीर ब्लॉक अब 455 रुपये की बजाय 440 रुपये में मिलेगा.
  • चीज ब्लॉक और चीज़ स्लाइस जैसे पैक्स पर भी 10 से 15 रुपये की कमी दर्ज की गई है.

चॉकलेट्स और बेकरी आइटम में सुधार

  • अमूल चॉकलेट प्रेमियों को भी राहत मिली है.
  • डार्क चॉकलेट (150 ग्राम) 185 रुपये से घटकर 180 रुपये पर आ गई.
  • मिल्क चॉकलेट और चोकोजूम पैक की कीमत में भी 5 रुपये की कमी की गई.
  • बेकरी उत्पादों में भी बदलाव हुआ है.
  • बटर कुकीज (200 ग्राम) 115 रुपये से घटकर 110 रुपये हो गई.
  • शुगर-फ्री कुकीज (450 ग्राम) 295 रुपये से घटकर 280 रुपये में उपलब्ध होगी.

दूसरे उत्पादों के दामों में भी कमी

  • कंडेंस्ड मिल्क (अमूल मिठाई मेट) 330 रुपये से घटकर 320 रुपये हो गया.
  • पीनट स्प्रेड (900 ग्राम) पहले 325 रुपये का था, जो अब 300 रुपये में मिलेगा.
  • फ्रोजन स्नैक्स में पनीर परांठा (500 ग्राम) की कीमत 290 रुपये से घटकर 250 रुपये हो गई.
  • फ्रेंच फ्राइज (125 ग्राम) पहले 215 रुपये का था, अब 200 रुपये में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Upcomming IPO: नवरात्र के पहले दिन से ही शेयर बाजार में 7 आईपीओ की होगी धमाकेदार एंट्री, ग्रे मार्केट में दिखेगा दम

उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा

नई प्राइस लिस्ट जारी करते हुए अमूल ने कहा कि यह बदलाव ग्राहकों को जीएसटी दरों में कटौती का सीधा लाभ देने के लिए किया गया है. 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली इस सूची में डेयरी, बेकरी, स्नैक्स और चॉकलेट्स जैसी लोकप्रिय कैटेगरी शामिल हैं. कुल मिलाकर, अमूल के उत्पादों पर हुई यह कटौती ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले मक्खन, दूध और पनीर से लेकर बच्चों के पसंदीदा आइसक्रीम और चॉकलेट तक की कीमतें घटने से त्योहारों के मौसम में खरीदारी और भी किफायती हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल, जिन्हें मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel