Upcomming IPO: त्योहारी सीजन में देवी मां के आगमन के साथ ही नवरात्र के पहले दिन से ही भारत के शेयर बाजारों में सात कंपनियों के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) की धमाकेदार एंट्री होगी. अगले हफ्ते शेयर बाजार में जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग, आनंद राठी, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ईपैक प्रीफैब टेक और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स शामिल हैं. उम्मीद है कि इन कंपनियों के आईपीओ से निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है.
ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति
मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवरात्र की शुरुआती दिन 22 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, ग्रे मार्केट में इनकी स्थिति काफी मजबूत है. बाजार विशेषज्ञों की ओर से निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर कंपनी की वित्तीय और बुनियादी स्थिति के आधार पर ही निवेश करने का फैसला लेना चाहिए.
जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का 1,250 करोड़ का आईपीओ
जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का आईपीओ 24 से 26 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इस इश्यू के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और बाकी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे.
- प्राइस बैंड: 220-232 रुपये
- लॉट साइज: 64 शेयर
- लिस्टिंग: 1 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 23 रुपये (लगभग 9.91%)
कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और प्रेशस मेटल्स के कचरे को प्रोसेस करती है और इसका करीब 60% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है।
आनंद राठी का 745 करोड़ का आईपीओ
फुल सर्विसेज ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा. इस इश्यू में सिर्फ नए शेयर जारी होंगे.
- प्राइस बैंड: 393-414 रुपये
- लॉट साइज: 36 शेयर
- लिस्टिंग: 30 सितंबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 35 रुपये (लगभग 8.45%)
कंपनी ने निवेशकों के भरोसे को देखते हुए इसे आकर्षक वैल्यूएशन पर पेश किया है.
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का 687.34 करोड़ का आईपीओ
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स 22 से 24 सितंबर तक अपना आईपीओ लाएगी. इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और बाकी ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे.
- प्राइस बैंड: 718-754 रुपये
- लॉट साइज: 19 शेयर
- लिस्टिंग: 29 सितंबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 157 रुपये (लगभग 20.82%)
यह कंपनी इलेक्ट्रिकल सेक्टर में मजबूत उपस्थिति रखती है और निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर रही है.
ईपैक प्रीफैब टेक का 504 करोड़ का आईपीओ
ईपैक प्रीफैब टेक का आईपीओ 24 से 26 सितंबर तक खुला रहेगा. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे.
- प्राइस बैंड: 194-204 रुपये
- लॉट साइज: 73 शेयर
- लिस्टिंग: 1 अक्टूबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 19 रुपये (लगभग 9.31%)
कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है और ईपीएस थर्मोकोल ब्लॉक, पैकेजिंग आइटम्स भी बनाती है.
जारो एजुकेशन का 450 करोड़ का आईपीओ
एडुटेक कंपनी जारो एजुकेशन का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा. इसमें 170 करोड़ रुपये के नए शेयर और बाकी ओएफएस के तहत जारी होंगे.
- प्राइस बैंड: 846-890 रुपये
- लॉट साइज: 16 शेयर
- लिस्टिंग: 30 सितंबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 112 रुपये (लगभग 12.58%)
कंपनी बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट्स के साथ मिलकर डिग्री और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करती है।
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 408.80 करोड़ का आईपीओ
एफएमसीजी सेक्टर की गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 22 से 24 सितंबर तक अपना आईपीओ लाएगी. इसमें 130 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल होंगे.
- प्राइस बैंड: 306-322 रुपये
- लॉट साइज: 46 शेयर
- लिस्टिंग: 29 सितंबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 17 रुपये (लगभग 5.28%)
कंपनी पूर्वी भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड आटा ब्रांड है.
जिनकुशल इंडस्ट्रीज का 116.15 करोड़ का आईपीओ
कंस्ट्रक्शन मशीनरी बनाने वाली जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 से 29 सितंबर तक खुलेगा. इसमें 104.54 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे.
- प्राइस बैंड: 115-121 रुपये
- लॉट साइज: 120 शेयर
- लिस्टिंग: 3 अक्टूबर
- ग्रे मार्केट प्रीमियम: 51 रुपये (लगभग 42.15%)
कंपनी एचईएक्सएल ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स बेचती है और 6.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी नॉन-ओईएम एक्सपोर्टर है.
इसे भी पढ़ें: SIP Calculator: हर महीने 5000 के एसआईपी से कितने साल में बनेगा 1 करोड़, जानें क्या कहता है कैलकुलेशन
निवेशकों के लिए क्या है खास?
सितंबर में आने वाले ये आईपीओ अलग-अलग सेक्टर से एफएमसीजी, एडुटेक, कंस्ट्रक्शन मशीनरी, इलेक्ट्रिकल्स और रिसाइकलिंग हैं. ज्यादातर कंपनियों का ग्रे मार्केट प्रीमियम पॉजिटिव है, जो निवेशकों की दिलचस्पी को दर्शाता है. हालांकि, निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स, सेक्टर की स्थिति और अपने जोखिम प्रोफाइल का आकलन जरूर करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए जुबीन गर्ग, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया निधन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

