28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आसियान देशों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी पर आज बातचीत करेगा भारत

नयी दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को यहां आसियान देशों के मंत्रियों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, दूरसंचार उपकरण व सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) यहां 20 फरवरी को आसियान देशों व भारत के दूरसंचार मंत्रियों के बीच बैठक आयोजित कर […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को यहां आसियान देशों के मंत्रियों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, दूरसंचार उपकरण व सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) यहां 20 फरवरी को आसियान देशों व भारत के दूरसंचार मंत्रियों के बीच बैठक आयोजित कर रही है. यह बैठक आसियान-भारत संबंधों के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की जा रही है.

बयान के अनुसार, आसियान देशों के साथ होने वाली इस बातचीतज के दौरान भारत की ओर से दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा अगुआई करेंगे. इसमें कहा गया है कि बैठक के दौरान सिन्हा बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस पीडीआर, इंडानेशिया और भूटान के दूरसंचार मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर सकते हैं. यह बातचीत भारत और बैठक में हिस्सा लेने वाले देशों के बीच डिजिटल संपर्क को मजबूत और गहरा बनाने के लिए की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें