12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silver Price: चांदी ने रचा इतिहास, कीमत पहली बार 2 लाख रुपये किलो के पार

Silver Price: चांदी की कीमत ने इतिहास रच दिया है और चांदी की कीमत पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग, आपूर्ति की कमी और फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चांदी में जबरदस्त तेजी आई है. एमसीएक्स और सर्राफा बाजार में भी चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर है.

Silver Price: घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है. बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 7,300 रुपये प्रति किलोग्राम का जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसके साथ ही इसका भाव 2,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. यह पहला मौका है, जब चांदी ने घरेलू बाजार में दो लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार किया है. इससे एक दिन पहले चांदी का बंद भाव 1,98,500 रुपये प्रति किलो था.

सोने की कीमतों में भी मजबूती

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये चढ़कर 1,36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. निवेशकों की सुरक्षित निवेश की मांग ने कीमती धातुओं को समर्थन दिया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का नया शिखर

वैश्विक स्तर पर भी चांदी ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. विदेशी बाजार में हाजिर चांदी पहली बार 66 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई. इसमें 2.77 डॉलर यानी 4.35% की तेजी आई और भाव 66.52 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर सोना भी 0.43% बढ़कर 4,321.06 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा कारोबार में सर्वकालिक उच्च स्तर

वायदा बाजार में भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च 2026 डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 8,356 रुपये यानी 4.2% चढ़कर 2,06,111 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इसी तरह मई 2026 के अनुबंधों में 8,266 रुपये यानी 4.12% की तेजी आई और भाव 2,08,914 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

इस साल अब तक 135% से ज्यादा उछाल

अगर पूरे साल की बात करें, तो चांदी ने निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2025 को चांदी की कीमत 87,578 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 2 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गई है. यानी इस वर्ष अब तक चांदी की कीमत में 1,18,533 रुपये या करीब 135.34% की बढ़ोतरी हो चुकी है.

सोने में सीमित उतार-चढ़ाव

हालांकि, शुरुआती तेजी के बाद वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई. एमसीएक्स में फरवरी 2026 डिलीवरी वाले सोने का भाव 359 रुपये यानी 0.27% गिरकर 1,34,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, अप्रैल 2026 के अनुबंध 293 रुपये यानी 0.21% की गिरावट के साथ 1,37,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए.

तेजी के पीछे क्या हैं कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे कई अहम कारण हैं. वैश्विक स्तर पर आपूर्ति में लगातार कमी, अगले साल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, और औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी ने चांदी को मजबूत बनाया है. इसके अलावा रुपये में कमजोरी ने भी डॉलर आधारित कमोडिटी कीमतों को ऊपर धकेला है.

इसे भी पढ़ें: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब यूपीआई से भी पीएफ खाते से निकाल सकेंगे 75% तक पैसे

विशेषज्ञों की राय

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार, निवेशकों को मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद है, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है. वहीं, चॉइस ब्रोकिंग के आमिर एम का कहना है कि 65 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करना चांदी के लिए एक नए युग की शुरुआत है और यह संकेत देता है कि निवेशक भविष्य में ठोस और सीमित संसाधनों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Kisan Pension: अब किसानों को भी मिलेगी 3000 रुपये की मासिक पेंशन, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel