एलजी ने कोरिया में जी प्रो के बाद उसके सक्सेसर स्मार्टफोन जी प्रो 2 पर से परदा उठाया. जी प्रो 2 में जी प्रो की तरह ही बढ़िया डिस्प्ले दिया गया है और इसमें नए यूएक्स फीचर्स हैं जो यूजर्स की सहूलियत की नजर से रखे गये हैं. ग्लोबल यूजर्स के लिए इसे एमडब्ल्यूसी 2014 में उतारा जाएगा.
इसमें 2.26 गीगाहट्र्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. 3 जीबी रैम है साथ ही, 16 और 32 जीबी रॉम वाले वेरियंट भी हैं. माइक्रो एसडी स्टोरेज कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. इसका कुल वजन 172 ग्राम है. इसमें 4.4 किटकैट ऐंड्रॉयड सिस्टम है. जी प्रो 2 में स्क्रीन-टु-फ्रेम रेशो सबसे ज्यदा 77.2 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.