17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Easy Orange Cake: कुकर में तैयार करें बेकरी जैसा स्पंजी ऑरेंज केक, फॉलो करें बनाने की रेसिपी

Easy Orange Cake: ऑरेंज से बना जूस तो आपने ट्राई किया होगा, ऐसे में आज हम आपको आसान तरीके से ऑरेंज केक बनाने की रेसिपी बताएंगे.

Easy Orange Cake: अगर आप घर पर कम समय में सॉफ्ट और खुशबू से भरपूर केक बनाना चाहते हैं, तो ऑरेंज केक रेसिपी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. फ्रेश संतरे के जूस से बना ये केक स्वाद में हल्का-सा खट्टा, मीठा और बहुत ही टेस्टी होता है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे बिना ओवन आप कुकर में बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री बहुत जल्दी मिल जाती हैं और बनाने की विधि भी आसान है. इसे आप बच्चों की टिफिन और शाम में चाय के साथ खा भी सकते हैं. तो आइए बताते हैं आपको आसानी से घर पर ऑरेंज केक बनाने का तरीका. 

ऑरेंज केक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • मैदा – 1 कप
  • चीनी – आधा कप (पिसी हुई)
  • ऑरेंज जूस – आधा कप (फ्रेश निकला हुआ)
  • दूध – आधा कप
  • पिघला हुआ मक्खन – आधा कप
  • बेकिंग पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • बेकिंग सोडा – आधा छोटा चम्मच
  • वेनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – एक चुटकी

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

ऑरेंज केक बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर छान लें. अब दूसरे बर्तन में चीनी पाउडर और मक्खन डालकर अच्छे से मिक्स करें. 
  • अब आप इसमें ऑरेंज जूस, दूध और वेनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें. 
  • बिना ओवन का केक बनाने के लिए आप कुकर में नमक डालकर 4 मिनट के लिए सीटी और रबर हटाकर प्रीहीट करें. 
  • इसके बाद आप तैयार हुआ केक बैटर को केक टिन में डालकर समतल कर दें. 
  • अब आप कुकर के अंदर एक स्टैंड रखें, फिर केक टिन को इसमें रखकर ढक्कन लगाकर 40 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं. 
  • केक बन जाने के बाद आप इसे निकालकर ऊपर से पिसी चीनी और सजावट के लिए ऑरेंज कैंडी डालकर एक प्लेट में निकाल लें. 
  • इसे आप अपने मनचाहे आकार में काट लें और चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Vanilla Cake Recipe: खास मौके पर बनाएं, बिना अंडे का बेकरी जैसा सॉफ्ट और स्पंजी वनीला केक

यह भी पढ़ें: Coconut Cake Recipe: बच्चों का बर्थडे हो या गेट-टुगेदर, हर मौके पर बनाएं स्पंजी और टेस्टी कोकोनट केक

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel