17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन पर ”ग्रेट इंडियन दीवाली सेल”, हर घंटे दो नयी डील

नयी दिल्‍ली : ऑइलाइन शॉपिंग की एक बड़ी ई कामर्स कंपनी अमेजन ने आज से 72 घंटे के लिए दीवाली धमाका सेल शुरू कर दिया है. इस तीन दिनी सेल में कंपनी हर प्रोडक्‍ट्स पर भरी भरकम छूट दे रही है. अभी पिछले सप्‍ताह भी दशहरे के समय अमेजन ने ‘दि ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल’ […]

नयी दिल्‍ली : ऑइलाइन शॉपिंग की एक बड़ी ई कामर्स कंपनी अमेजन ने आज से 72 घंटे के लिए दीवाली धमाका सेल शुरू कर दिया है. इस तीन दिनी सेल में कंपनी हर प्रोडक्‍ट्स पर भरी भरकम छूट दे रही है. अभी पिछले सप्‍ताह भी दशहरे के समय अमेजन ने ‘दि ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल’ का आयोजन किया था. इसमें कंपनी ने करोडो उत्‍पाद बेचने का दावा भी किया था. इस बाद दीवाली के अवसर पर शुरू हुए सेल में कंपनी विभिन्‍न उत्‍पादों पर अलग-अलग प्रकार की छूट देने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि दशहरे के समय वाले सेल में स्‍नैपडील, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियों ने भी सेल का आयोजन किया था जबकि आज से केवल अमेजन का सेल शुरू हुआ है.

अमेजन कि उसके ‘दि ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल’ के दौरान कारोबार में टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के खरीदारों और मोबाइल पर खरीदारी का उल्लेखनीय योगदान रहा. अमेजन ने एक बयान में कहा, ‘हमें दैनिक आधार पर अपनी वेबसाइट पर नये ग्राहकों की संख्या में 400 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. इनमें से ज्यादातर योगदान टियर-2 व टियर-3 शहरों का रहा.’

जानिए किस प्रोडक्‍ट पर कितनी है छूट

ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट : ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट पर अमेजन दीवाली सेल के दौरान 25 फीसदी से अधिक की छूट प्रदान कर रही है. इस कैटेगरी में कंपनी के पास 500 से अधिक उत्‍पाद मौजूद है जो 50 से अधिक कंपनियों के हैं.

बुक्‍स : बुक्‍स, म्‍यूजिक, मूवीज और विडीयो गेम्‍स की सीडीज पर कम से कम 50 फीसदी की छूट दीवाली सेल के दौरान दी जा रही है. इसके तहत भी 50 से अधिक उत्‍पाद कंपनी ने पेश किये हैं.

इलेक्‍ट्रानिक्‍स : इलेक्‍ट्रानिक्‍स सामानों पर अमेजन दीवाली सेल के दौरान 55 फीसदी तक की छूट प्रदान कर रहा है. इसके तहत हर दिन 500 से अधिक डील्‍स खरीदारों को दी जायेगी.

फैशन : फैशन वाले प्रोडक्‍ट पर अमेजन की दीवाली सेल में 60 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है. फैशन प्रोडक्‍ट के तहत कंपनी ने 20,000 से अधिक वेराइटी को शामिल किया है. कंपनी ने फैशन प्रोडक्‍ट पर निश्चित दूट के अलावे और भी ऑफर देने का वादा किया है.

होम अप्लायंस : अमेजन के इस सेल में होम अप्लायंस और किचेन प्रोडक्‍ट पर 70 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है. इके तहत सोफा, बेड सहित किचेन से जुड़ी कई उपयोगी सामानों को प्रदर्शित किया गया है.

लैपटॉप : लैपटॉप और डेस्‍कटॉप पर अमेजन की ओर से 40 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है. वहीं पीसी गेमिंग एसेसरीज पर 50 फीसदी तक की छूट प्रदान की जा रही है

इन सब के अलावे सीटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्‍तेमाल पर अमेजन के एप्‍स पर 15 फीसदी की एडिशनल छूट प्रदान की जा रही है. इसी प्रकार साइट पर यस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्‍तेमाल पर 10 फीसदी का एडिशनल छूट प्रदान किया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें