25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका-भारत सीईओ फोरम के अध्यक्ष होंगे मिस्त्री

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से महज कुछ दिन पहले अमेरिका-भारत सीईओ फोरम का पुनर्गठन किया गया है जिसमें साइरस मिस्त्री ने सह अध्यक्ष के तौर पर रतन टाटा की जगह ली है और अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों को इसमें शामिल किया गया है. भारत और अमेरिका के शीर्ष मुख्य […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से महज कुछ दिन पहले अमेरिका-भारत सीईओ फोरम का पुनर्गठन किया गया है जिसमें साइरस मिस्त्री ने सह अध्यक्ष के तौर पर रतन टाटा की जगह ली है और अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों को इसमें शामिल किया गया है. भारत और अमेरिका के शीर्ष मुख्य कार्यकारियों वाले मंच में भारत की ओर से टाटा संस के चेयरमैन मिस्त्री अगुवाई करेंगे, जबकि अमेरिका की ओर से हनीवेल के डेविड एम. कोट अगुवाई करेंगे.

सीईओ फोरम की 26 जनवरी को दोपहर बैठक होगी जिसे ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील मित्तल और आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर इस फोरम में बनी रहेंगी, जबकि इन्फोसिस के पूर्व सीईओ की जगह कंपनी के नये मुखिया विशाल सिक्का ने ले ली है.

अनिल धीरुभाई अंबानी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को भारत की ओर से फोरम में शामिल किया गया है. अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी, एस्सार के शशि रुइया, महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा, जुबिलिएंट के हरि भरतिया, बायोकान की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ और टोरेंट फार्मा के सुधीर मेहता 17 सदस्यीय फोरम के सदस्य हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें