13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में बाद चमका बाजार, सेंसेक्‍स में 109 अंकों की तेजी

मुंबई : शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट आज थम गयी और सेंसेक्स 109 अंक सुधरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 31.50 अंक चढ़कर 7,780 कि अंक पर पहुंच गया है. बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 109.19 अंक बढकर 26,108.53 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के बीच में एक समय […]

मुंबई : शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट आज थम गयी और सेंसेक्स 109 अंक सुधरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 31.50 अंक चढ़कर 7,780 कि अंक पर पहुंच गया है. बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 109.19 अंक बढकर 26,108.53 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के बीच में एक समय यह 26,248.54 अंक तक पहुंच गया था. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 384.73 अंक लुढक चुका है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.50 अंक सुधर कर 7,779.70 अंक पर बंद हुआ.

इनके शेयरों में आयी बढ़त

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, महिंद्रा, एक्सिस बैंक और हीरो मोटोकार्प ने अच्छी बढत हासिल की. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे जिसमें भेल 3.40 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 3.05 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.04 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.88 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.86 प्रतिशत और सिप्ला 2.61 प्रतिशत चढ गया. इनके अलावा, एसबीआई 2.30 प्रतिशत, एलएंडटी 2.11 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.10 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.04 प्रतिशत, टाटा पावर 1.97 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.80 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.65 प्रतिशत मजबूत हुआ.

इनके शेयरों को हुआ नुकसान

टीसीएस के नतीजों से आईटी कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा. टीसीएस ने कल अपने तिमाही नतीजे घोषित किए जो बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. टीसीएस का शेयर 8.73 प्रतिशत तक टूट गया. इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. जहां हांगकांग और सिंगापुर के शेयर सूचकांक बढत के साथ बंद हुए, वहीं चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. सेसा स्टरलाइट 2.76 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.24 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.66 प्रतिशत और विप्रो 1.08 प्रतिशत टूट गया.

इससे पूर्व आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी देखी गयी. सेंसेक्स आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 26,007.91 के अंक पर पहुंच गया, वहीं निर्यातकों और बैंकों की ओर से डालर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 61.64 रुपये प्रति डालर पर आ गया.

एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से खरीद बढाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में सुधार आया. हीरो मोटरकार्प के शानदार नतीजों से भी बाजार धारणा में सुधार आया.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 384.73 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज केशुरुआतीकारोबार में 71.37 अंक अथवा 0.27 फीसद बढकर 26,070.71 अंक पर पहुंच गया. उपभोक्ता सामान, बिजली, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य क्षेत्र की शेयरों की खरीदारी में तेजी दर्ज की गयी.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 13.40 अंक अथवा 0.17 फीसद बढकर 7,761.60 अंक पर पहुंच गया.बाजार विश्लेशकों ने बताया कि बेहतर तिमाही नतीजों के अलावा एशियाई बाजार में तेजी के रख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा में सुधार दर्ज किया.

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रख से भी रुपये की विनिमय दर मजबूत हुई.फारेक्स बाजार में कल के काराबारी सत्र के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 42 पैसे कमजोर होकर सात माह के न्यूनतम स्तर 61.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 19 पैसे सुधार के साथ 61.64 रुपये प्रति डालर पर आ गया.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी आज के शुरुआती कारोबार में 71.37 अंक अथवा 0.27 फीसदी बढकर 26,070.71 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें