19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 10 सप्ताह की सबसे अच्छी तेजी, निफ्टी भी 7,700 के पार

मुंबई: शेयर बाजार में मंगलाव को दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्‍स पिछले 10 सप्‍ताह के सबसे ज्‍यादा तेजी दर्ज की. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 361.53 अंकों की छलांग लगाकर 25,880.77 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 101.10 की बढत के साथ 7,700 के पार गया. ब्रोकरों ने कहा कि जून […]

मुंबई: शेयर बाजार में मंगलाव को दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्‍स पिछले 10 सप्‍ताह के सबसे ज्‍यादा तेजी दर्ज की. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 361.53 अंकों की छलांग लगाकर 25,880.77 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 101.10 की बढत के साथ 7,700 के पार गया. ब्रोकरों ने कहा कि जून के आईआईपी आंकडों से पहले और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के रख के बाद रिफाइनरी, बैंकिंग, बिजली, टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

दिनभर की गतिविधि

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 25,904.98 अंक पर पहुंच गया। अंतिम पहर मामूली मुनाफा वसूली से यह 361.53 अंक की बढत लेकर 25,880.77 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7,700 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया। यह 101.10 अंक मजबूत होकर 7,727.05 अंक पर बंद हुआ.

टाटा मोटर्स का शेयर 5.92 अंक मजबूत हुआ. गेल, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, एसबीआई, कोल इंडिया, एलएंडटी, सन फार्मा, सिप्ला, टाटा स्टील, बजाज आटो व भेल में भी तेजी का रूख रहा. ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स, अपोलो हास्पिटल्स और आयल इंडिया जैसे कुछ शेयरों में अच्छी बढत दर्ज की गई. बिजली और फार्मा शेयर भी लिवाली के केंद्र में रहे. कच्चे तेल में नरमी से भी बाजार की धारणा को बल मिला.’’

प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला-जुला रख रहा. हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक 0.10 से 0.20 प्रतिशत के दायरे में तेजी के साथ बंद हुए, जबकि चीन, सिंगापुर और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.04 से 0.14 प्रतिशत के दायरे में टूट गए. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर बढत के साथ, जबकि तीन कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. विप्रो गत स्तर पर टिका रहा.

किसके शेयर कितने बढे

बढत हासिल करने वाले शेयरों में गेल इंडिया 6.02 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 5.92 प्रतिशत, एचडीएफसी 5.39 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.21 प्रतिशत, सन फार्मा 2.69 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.69 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.86 प्रतिशत, सिप्ला 1.84 प्रतिशत, एलएंडटी 1.79 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.71 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.65 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.31 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.26 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल 1.67 प्रतिशत टूट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें