21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, कई बार मैं कक्षा में विद्यार्थियों को समझा रही शिक्षका की तरह बोलती हूं…

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट चर्चा के जवाब में विपक्षी सदस्यों को यह कहकर भड़का दिया कि वह कई बार किसी बात को एक शिक्षिका की तरह समझाती है, पर यदि इसमें कोई कमी रह गयी हो, तो सदस्य उनके कक्ष में आ कर बात कर सकते […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट चर्चा के जवाब में विपक्षी सदस्यों को यह कहकर भड़का दिया कि वह कई बार किसी बात को एक शिक्षिका की तरह समझाती है, पर यदि इसमें कोई कमी रह गयी हो, तो सदस्य उनके कक्ष में आ कर बात कर सकते हैं, उनका स्वागत है. सीतारमण वर्ष 2019- 20 के बजट पर हुई सामान्य चर्चा का उत्तर दे रही थीं. वह विपक्ष द्वारा बजट दस्तावेज में दिये गये आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों और आर्थिक समीक्षा में अनुमानित आंकड़ों में अंतर के सवाल पर सदस्यों के समक्ष स्थिति स्पष्ट कर रही थीं.

इसे भी देखें : वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, भारी नकदी निकासी पर अंकुश लगाने के लिए लगाया गया है TDS

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जब वित्त मंत्री की बातों पर टीका-टिप्पणी जारी रखी, तब वित्त मंत्री ने कहा कि चाहे कोई मेरी हंसी उड़ाये, लेकिन कई बार मैं कक्षा में विद्यार्थियों को समझा रही शिक्षका की तरह बोलती हूं … यदि यह पर्याप्त नहीं है, तो मुझे सदस्यों का संसद भवन के कमरा नंबर 36 में पूरे सम्मान के साथ स्वागत करते हुए खुशी होगी. कांग्रेस के सदस्य उनकी इस टिप्पणी से भड़क गये.

पार्टी के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम वित्त मंत्री को ध्यान से सुन रहे हैं, लेकिन वह हमें गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. सदस्य स्पष्टीकरण मांगेगे. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. उनके साथ विपक्ष के तमाम सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो गये और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत करते हुए व्यवस्था दी कि वह रिकॉर्ड देखेंगें और यहि कोई बात अपत्तिजनक है, तो उसे कार्यवाही से हटा दिया जायेगा.

सीतारमण ने इससे पहले कहा था कि उनके बजट अनुमान फरवरी में पेश किये गये अंतरिम बजट पर आधारित है. अंतरिम बजट में और शुक्रवार को पेश पूर्ण बजट में आंकड़ों में निरंतरता बनाये रखी गयी है. उन्होंने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उन्हें बजट में दिये गये आंकड़ों को लेकर किसी अटकलबाजी में नहीं पड़ना चाहिए. इसमें दिया गया हर आंकड़ा प्रामाणिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें