28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2019-20 : तीन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाल सकती है सरकार

नयी दिल्ली : सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तीन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की आगामी बजट में घोषणा कर सकती है. इन कंपनियों का पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया जायेगा. सूत्रों ने कहा कि पूंजी डालने का यह काम इन कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार […]

नयी दिल्ली : सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तीन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की आगामी बजट में घोषणा कर सकती है. इन कंपनियों का पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया जायेगा. सूत्रों ने कहा कि पूंजी डालने का यह काम इन कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार लाने के लिए किया जा रहा है. इससे इन तीनों कंपनियों के प्रस्तावित विलय पर अमल करने में सुविधा होगी. इस बारे में घोषणा मोदी सरकार-II के पहले पूर्ण बजट में की जा सकती है. यह बजट पांच जुलाई को पेश किया जायेगा.

इसे भी देखें : वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट को मिली संसद की मंजूरी, पांच लाख रुपये तक की आमदनी टैक्स फ्री

सूत्रों का कहना है कि वित्तीय सेवाओं का विभाग इन तीन गैर-जीवन बीमा कंपनियों में पूंजी डालने के लिए 4,000 करोड़ रुपये की मांग करेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की इन तीन कंपनियों में (नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बजट में जो भी पूंजी इन कंपनियों के लिए तय की जायेगी, उसके आधार पर बाद में राशि में तीनों के बीच बांटा जायेगा.

गैर-जीवन बीमा क्षेत्र यानी साधारण बीमा क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर कंपनियों का मुनाफा दबाव में चल रहा है. बढ़ते दावों और जोखिम गारंटी में घाटे के चलते इन कंपनियों की वित्तीय स्थिति दबाव में चल रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों में से दो कंपनियां अपनी ऋण शोधन क्षमता अनुपात को बनाये रखने की कोशिश में लगी हैं.

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के ऋण शोधन क्षमता अनुपात नियम के मुताबिक यह 1.5 होना चाहिए. नेशनल इंश्योरेंस का ऋण शोधन क्षमता अनुपात 1.5 है, लेकिन यूनाइटेड इंडिया का इसके मुकाबले 1.21 पर कुछ कम है. सरकार ने 2018-19 के बजट में नेशनल इश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विलय का प्रस्ताव किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें