मुंबई: शेयर बाजार से गुरुवार को निवेशकों के लिए बुरी खबर आयी. आज सुबह बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों की बात करें तो चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया तो निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी.
IndVsWI LIVE: भारत का पहला विकेट गिरा IND: 7/1 (1.5 ov)
सेंसेक्स 35,521.73 और निफ्टी 10754 पर खुला था. यहां चर्चा कर दें कि सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक टूटकर बंद हुआ था.
इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर गुरुवार को 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. आयातकों की ओर से डॉलर की सतत मांग और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपया पर दबाव रहा. बुधवार को रुपया 43 पैसे गिरकर 73.34 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.
व्यापार घाटा नया सिरदर्द
व्यापार घाटा जुलाई में पांच साल में सबसे ज्यादा 18.02 अरब डॉलर पर था. हालांकि अगस्त में कम होकर 17.4 अरब डॉलर आ गया. अप्रैल-अगस्त के बीच देश का निर्यात 16.13 प्रतिशत बढ़ा ,वहीं आयात 17.34 प्रतिशत बढ़ गया है.
रुपये, व्यापार घाटे पर प्रभु की बैठक आज
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये और बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में विभिन्न उपायों पर चर्चा की जायेगी. बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और दवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.