मुंबई : घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीद से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सोमवार को सप्ताह के पहले दिन 149 अंक चढ़ गया और निफ्टी 10,800 अंक के स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 148.70 अंक यानी 0.41% बढ़कर 35,592.37 अंक पर पहुंच गया. शुक्रवार को कारोबार में यह 19.41 अंक गिरा था.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 10,809.20 अंक पर पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली बैठक से पहले एशियाई बाजारों को लेकर निवेशकों का रुख सकारात्मक बना हुआ है जिससे घरेलू बाजार को भी समर्थन मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.