23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार ने तेजी खोई : सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा, जानें निफ्टी और रुपये का हाल

मुंबई : चालू वित्तवर्ष की समाप्ति और मार्च एफएंडओ (वायदा और ऑप्शन) के खत्म होने से पहले निवेशकों के सौदे घटाने से सेंसेक्स ने दो दिन से जारी तेजी आज खो दी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 150 अंक से ज्यादा गिरा. वॉल स्ट्रीट में तेज गिरावट के बाद अन्य एशियाई […]

मुंबई : चालू वित्तवर्ष की समाप्ति और मार्च एफएंडओ (वायदा और ऑप्शन) के खत्म होने से पहले निवेशकों के सौदे घटाने से सेंसेक्स ने दो दिन से जारी तेजी आज खो दी.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 150 अंक से ज्यादा गिरा. वॉल स्ट्रीट में तेज गिरावट के बाद अन्य एशियाई बाजारों से कमजोर रुख ने भी बाजार की धारणा पर दबाव डाला.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 164.52 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 33,009.87 अंक पर आ गया.

पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 577.85 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 59.40 अंक यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,124.75 अंक पर आ गया.

ब्रोकरों ने कहा कि मार्च एफ एंड ओ सत्र के खत्म होने और वित्त वर्ष 2017-18 के समाप्त होने से पहले निवेशक सौदे घटा रहे हैं. महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहेंगे.

रुपया 7 पैसे सुधरा

विदेशी पूंजी निवेश के बीच निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे सुधरकर 64.90 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

मुद्रा डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट का दबाव रुपये पर देखने को मिला. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी ने इस गिरावट को सीमित करने का प्रयास किया. कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 64.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें