23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्वि‍क व्‍यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 10000 के नीचे

मुंबई : वैश्विक मंदी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला बाजार शुरुआती कारोबार में भी नुकसान में रहा. विशेषज्ञ इसे अमेरिकी-चीनी ट्रेड वॉर से ग्लोबल बाजार में मचे कोहराम का असर मान रहे […]

मुंबई : वैश्विक मंदी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला बाजार शुरुआती कारोबार में भी नुकसान में रहा. विशेषज्ञ इसे अमेरिकी-चीनी ट्रेड वॉर से ग्लोबल बाजार में मचे कोहराम का असर मान रहे हैं.

शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने तेज गिरावट के साथ शुरुआत की है. निफ्टी 10,000 के अपने स्‍तर से नीचे फिसल गया और सेंसेक्‍स ने भी 33,000 के स्‍तर के नीचे चला गया है. दोनों ही प्रमुख इंडेक्‍स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरवट दर्ज की गयी.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की कमजोरी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी लुढ़का है. गुरुवार को वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका और यूरोपीय बाजारों में नुकसान से रीयल्टी, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी, वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से सेंसेक्स 130 अंक टूटा था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद वैश्चिक बाजारों में नरमी का रुख रहा, जिससे भारतीय बाजारों की भी धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स 33,206.99 अंक पर मजबूती के रुख से खुलने के बाद 33,281.77 अंक के उच्चस्तर तक गया. बाद में यह नकारात्मक दायरे में आया और इसने 32,963.31 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 129.91 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 33,006.27 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.50 अंक या0.39 प्रतिशत के नुकसान से 10,114.75 अंक पर आ गया था. कारोबार के दौरान यह 10,207.85 से 10,105.40 अंक के दायरे में रहा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के कम आक्रामक रुख की वजह से बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें