18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB घोटालेबाज नीरव मोदी का नया पैंतरा, फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दी दिवालिया की अर्जी

न्यूयार्क : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के घोटालेबाज नीरव मोदी ने अपने बचाव के लिए नया पैंतरा लिया है. भारत में बैंक धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतरराष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है. फायरस्टार डायमंड इंक ने सोमवार […]

न्यूयार्क : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के घोटालेबाज नीरव मोदी ने अपने बचाव के लिए नया पैंतरा लिया है. भारत में बैंक धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतरराष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है. फायरस्टार डायमंड इंक ने सोमवार को न्यूयार्क की एक अदालत में अध्याय 11 याचिका दायर की.

इसे भी पढ़ें : PNB Scam : सीबीआइ ने पांच बैंकों से ‘नोस्ट्रो खातों’ में लेन-देन का ब्योरा मांगा

अदालत की सूचना के अनुसार, यह मामला जज सीन एच लेन को आवंटित किया गया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उसका ​परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया व भारत सहित कई देशों में फैला है. उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी व आपूर्ति शृंखला में दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है.

अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की आस्तियों व कर्ज का जिक्र किया है. कंपनी के अटार्न लेसतात विंटर्स जूरेलर ने इस बारे में भेजे गये ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया. नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और उससे जुड़ी फर्मों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें