13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PNB Scam : सीबीआइ ने पांच बैंकों से ‘नोस्ट्रो खातों” में लेन-देन का ब्योरा मांगा

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने पांच बैंकों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ‘नोस्ट्रो खातों’ में वित्तीय लेन-देन का ब्योरा मांगा है. पीएनबी की ओर से आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को जारी किये गये 293 फर्जी शपथ-पत्र (एलओयू) के आधार पर ‘नोस्ट्रो खातों’ में हुए वित्तीय लेन-देन […]

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने पांच बैंकों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ‘नोस्ट्रो खातों’ में वित्तीय लेन-देन का ब्योरा मांगा है. पीएनबी की ओर से आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को जारी किये गये 293 फर्जी शपथ-पत्र (एलओयू) के आधार पर ‘नोस्ट्रो खातों’ में हुए वित्तीय लेन-देन का ब्योरा देने को कहा गया है.

‘नोस्ट्रो खाता’ उसे कहते हैं जिसे कोई बैंक किसी अन्य विदेशी बैंक में विदेशी मुद्रा में रखता है ताकि उसके ग्राहक विदेश व्यापार कर सकें. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ ने जांच की शुरुआत के वक्त अग्रणी कानूनी फर्म ‘सिरिल अमरचंद मंगलदास’ से नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे किये हैं. उन्होंने बताया कि नीरव मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तलाशियों के दौरान सीबीआइ को लगा कि कुछ फाइलें कानूनी फर्म के पास हो सकती हैं. इसके बाद इस महीने की शुरुआत में एक टीम फर्म के दफ्तर गयी और उन दस्तावेजों को इकट्ठा किया.

सीबीआइ ने सोमवार को पीएनबी के उन तीन महाप्रबंधकों से पूछताछ की जिन्होंने बैंक के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग और खजाना विभाग को संभाला था. एजेंसी ने उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया. अधिकारियों ने बताया कि इन विभागों को संभाल रहे महाप्रबंधकों को बैंक के ‘नोस्ट्रो खातों’ में हो रहे लेन-देन की सूचना रोजाना मिलती है. सीबीआइ ने कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और एक्सिस बैंक को पत्र लिखकर एलओयू के आधार पर पीएनबी के ‘नोस्ट्रो खातों’ में वित्तीय लेन-देन का ब्योरा मांगा है. इन बैंकों की एंटवर्प, फ्रैंकफर्ट, मॉरिशस, हांगकांग और बहरीन स्थित विदेशी शाखाओं ने मोदी और चौकसी को जारी की गयी गारंटियों (एलओयू) के आधार पर पीएनबी के ‘नोस्ट्रो खातों’ में 11,400 करोड़ रुपये डाले थे. एजेंसी ने अब न्यायिक अधिकारियों को पत्र लिखकर इन लेन-देन का ब्योरा मांगा है, ताकि पता चल सके कि 11,400 करोड़ रुपये कहां से आये और कहां गये.

सीबीआइ ने बैंक के कार्यकारी निदेशक के वी ब्रह्माजी राव से सोमवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इस बीच, एजेंसी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के आला अधिकारियों के खिलाफ 10 से ज्यादा लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी है, ताकि उनकी गतिविधियों को सीमित किया जा सके. एजेंसी के शीर्ष नेतृत्व ने जांच टीमों को स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं कि बैंक धोखाधड़ी के मामलों में जांच समयबद्ध तरीके से पूरी हो. ये निर्देश उन खबरों के बाद जारी किये गये जिनमें कहा गया कि एजेंसी ने पहले कुछ मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में काफी लंबा इंतजार किया.

सीबीआइ के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, ‘सीबीआइ निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने इन जांच के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठायें कि बैंक धोखाधड़ी के मामलों की जांच समयबद्ध रूप से पूरी हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन घोटालों में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाये.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel