14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में सात दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा

मुंबई : सात दिन से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर रोक लगने से शेयर बाजारों ने गुरुवारको राहत की सांस ली. बाजार भागीदारों की मूल्यवर्धनवाली खरीदारी तथा सकारात्मक एशियाई संकेतों से बाजार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला 330.45 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़कर 34,413.16 अंक पर पहुंच गया. यह […]

मुंबई : सात दिन से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर रोक लगने से शेयर बाजारों ने गुरुवारको राहत की सांस ली. बाजार भागीदारों की मूल्यवर्धनवाली खरीदारी तथा सकारात्मक एशियाई संकेतों से बाजार में तेजी आयी.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला 330.45 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़कर 34,413.16 अंक पर पहुंच गया. यह इसकी दो सप्ताह में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. ब्रेंट क्रूड के छह सप्ताह के निचले स्तर 65.16 प्रति डॉलर पर आने से यहां धारणा मजबूत हुई. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भारत की दृष्टि से सकारात्मक है. भारत अपनी कच्चे तेल की ज्यादातर जरूरत आयात से पूरी करता है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स गुुरुवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से ज्यादातर समय सकारात्मक दायरे में रहा. इसने 34,634.35 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली तथा यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख से यह कुछ नीचे आया.

अंत में सेंसेक्स 330.45 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त से 34,413.16 अंक पर बंद हुआ. पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 2,200.54 अंक टूटा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.15 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,576.85 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 10,637.80 से 10,479.55 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें