14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसी ज्वेलर्स के शेयर की चमक लौटी, दो कारोबारी सत्र में मूल्य में 140 प्रतिशत का बदलाव

मुंबई : शुक्रवार को बड़ी गिरावट का सामना करने वाली अग्रणी ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स के शेयर में सोमवार को शानदार तेजी लौटी. आज बाजार खुलने के बाद कुछ ही मिनटों में पीसी ज्वेलर्स के शेयर में 24 प्रतिशत तक की तेजी आयी और 91 रुपये मूल्य ऊपर चढ़ कर इसकी कीमत 455 रुपये तक […]

मुंबई : शुक्रवार को बड़ी गिरावट का सामना करने वाली अग्रणी ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स के शेयर में सोमवार को शानदार तेजी लौटी. आज बाजार खुलने के बाद कुछ ही मिनटों में पीसी ज्वेलर्स के शेयर में 24 प्रतिशत तक की तेजी आयी और 91 रुपये मूल्य ऊपर चढ़ कर इसकी कीमत 455 रुपये तक पहुंच गयी. हालांकि अंत में बाजार बंद होने के समय पीसी ज्वेलर्स का शेयर मूल्य 17.33 प्रतिशत चढ़ कर 427 रुपये रहा.

इस शेयर के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह कि शुक्रवार को इसकी न्यूनतम कीमत 195 रुपये तक पहुंच गयी थी और उसके बाद कंपनी के मैनेजमेंट ने सफाई दी कि कंपनी के शेयरपैटर्न में कोई फंडामेंटल चेंजेज नहीं हुआ है और प्रमोटर की हिस्सेदारी बनी हुई है.कंपनीके एमडी बलराम गर्ग ने कंपनी के विस्तार की योजना के बारे में भी मीडिया को बताया और कहा कि हमारी ग्रोथ स्टोरी पहले की तरह आगे बढ़ेगी और इसी क्वार्टर हम 15 नये स्टोर खोलकर अपने स्टोर की संख्या 100 तक कर लेंगे.

दरअसल, 25 जनवरी को वक्रांगी द्वारा कंपनी का 20 लाख शेयर ओपेन मार्केट में 561.71 रुपये के भाव से खरीदे जाने के बाद कन्फ्यूजन बना था और शुक्रवार को यह शेयर धड़ाम से 60 प्रतिशत तक नीचे गिर गया. वक्रांगी ने पीसी ज्वेलर्स के शेयर की कीमतों में हेरफेर किये जाने के आरोपों को बयान जारी कर खारिज किया. निवेश कंपनी वक्रांगी हाल में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला फर्म है और उसके शेयर में भी जोरदार गिरावट आयी है.

आज बीएसइ व एनएसइ पर शुरुआती आधे घंटे में ही कंपनी के 22.25 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें