नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह छूट में कटौती जारी रखेगी और बढती लागत की भरपाई के लिए कंपनी शुल्क में वृद्धि कर सकती है.
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ :भारत व दक्षिण एशिया: गोपाल विट्टल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि हम छूट में कमी करना जारी रखेंगे. हम शुल्क में छेडछाड से परहेज करेंगे, लेकिन किसी समय हमें शुल्क में वृद्धि करनी पड सकती है.’’
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शुल्क टिकाउ नहीं है क्योंकि लागत बढ रही है. विट्टल ने कहा, ‘‘डीजल की बढती लागत, नेटवर्क लागत व स्पेक्ट्रम लागत को देखते हुए मुङो लगता है कि छूट में कमी करने के अलावा कोई चारा नहीं है.’’ उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने हाल ही में इंटरनेट व वायस काल्स दोनों की मोबाइल सेवा दरों में वृद्धि की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.