नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफीशिएंशी सिर्वसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने उजाला योजना के तहत छत वाले पंखों की कीमत 1,200 रुपये प्रति इकाई से कम कर 1,110 रुपये प्रति इकाई कर दिया है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कर दरों की समीक्षा के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें : रैक्टर पार्ट्स पर अब 18% और सिलाई पर पांच फीसदी जीएसटी
ईईएसएल ने एक बयान में कहा कि छत के पंखों के मामले में जीएसटी स्लैब को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे 50 वॉट के पंखे अब 1,110 रुपये में ही उपलब्ध होंगे. हालांकि, कंपनी ने कहा कि नौ वॉट के एलईडी बल्ब और 20 वॉट के एलईडी ट्यूबलाइट की कीमत क्रमश: 70 रुपये और 220 रुपये पर बरकरार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जनवरी 2015 को उजाला योजना की शुरुआत की. इसके तहत मार्च, 2019 तक 77 करोड़ परंपरागत बल्बों को ऊर्जा दक्षता एलईडी बल्ब से बदला जाना है. ईईएसएल देश में 27.63 करोड़ एलईडी बल्ब, 41.74 लाख ट्यूब लाइट तथा 14 लाख पंखे वितरित कर चुकी है. इससे देश में 3,623 करोड किलोवाट (यूनिट) बिजली की बचत हुई है.
इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि ग्राहकों को बिजली बिल में संचयी रूप से 14,470 करोड़ रुपये सालाना की कमी आयी है. योजना से कार्बन उत्सर्जन में सालाना 2.93 करोड़ टन की कमी लाने में मदद मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.