21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, दिग्गज फार्मा कंपनी लूपिन ने बिगाड़ा मूड

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट आयी. दोपहर ढाई बजे के करीब सेंसेक्स 363 अंक गिर कर 33367 अंक पर और निफ्टी 99 अंक गिरकर 10352 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में यह गिरावट 1.08 प्रतिशत की और निफ्टी में 0.95 प्रतिशत की है. आज दिग्गज फार्मा कंपनियों में […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार गिरावट आयी. दोपहर ढाई बजे के करीब सेंसेक्स 363 अंक गिर कर 33367 अंक पर और निफ्टी 99 अंक गिरकर 10352 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में यह गिरावट 1.08 प्रतिशत की और निफ्टी में 0.95 प्रतिशत की है. आज दिग्गज फार्मा कंपनियों में जोरदार गिरावट आयी. बाजार का मूड खराब करने में बड़ी भूमिका लूपिन की रही, जिसके शेयर 17 प्रतिशत से अधिक गिर कर 855 रुपये पर पहुंच गये. इसके अलावा सिप्ला, सनफार्मा, यस बैंक और एसबीआइ के शेयरों में भी लगभग छह से साढ़े तीन प्रतिशत तक की गिरावट आयी. वहीं, एचसीएल टेन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टीसीएस, टैक महिंद्रा, इन्फोसिस के शेयर साढ़े तीन से सवा दो प्रतिशत तक चढ़े. मालूम हो कि कल टाइटन ने लगभग 25 प्रतिशत तक चढ़ कर बाजार का मूड बनाया था, जिसे आज लूपिन ने बिगाड़ा है.

बाजार का सुबह का हाल

सेंसेक्स 33,853.63 अंक की नयी ऊंचाई पर, निफ्टी 34 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 33,853.63 अंक कीनयी ऊंचाई पर पहुंच गया. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34 अंक सुधरकर खुला. ब्रोकरों के अनुसार विदेशी कोषों के निवेश में सुधार और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में तेजी की धारणा देखी गयी.

निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.32प्रतिशत चढ़कर 10,485.75 अंक पर पहुंच गया. यह कल दिन में कारोबार के समय 10,490.45 अंक के उसके सर्वकालिक उच्च स्तर के काफी करीब है. शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 576.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.44 अंक यानी 0.36प्रतिशत सुधरकर 33,853.63 अंक पर खुला है. इसने कल दिन में कारोबार के समय अपने 33,848.42 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है.

पिछले दो सत्रों में इसमें 157.97 अंक की बढत देखीगयी है और कल यह 33,731.19 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

रुपये में बढ़त

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज सात पैसे सुधरकर 64.61 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसके पीछे अहम वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली करना है. साथ ही अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और विदेशी कोष के ताजा निवेश से भी रुपया को बल मिला है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 64.68 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें