मुंबईः दुनिया में बेशुमार दौलत आैर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी हैं नीती अंबानी. आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे कि भारत के आम आदमी को फ्री में 4जी फीचर फोन आैर मुफ्त में इंटरनेट डाटा आैर वाॅयसकाॅल की सुविधा उपलब्ध कराने वाले उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज आैर जियो इन्फोकाॅम के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीती अंबानी 315 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं. किसी को भी यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा कि आखिर वह कौन सा एेसा फोन है, जिसका इस्तेमाल भारत के सबसे अमीर शख्सियत की पत्नी इस्तेमाल करती हैं.
इसे भी पढ़ियेः नीता अंबानी का बर्थ डे, दशाश्वमेध घाट पर महाआरती
एशिया नेट न्यूज के अनुसार, नीता अंबानी दुनिया का सबसे शानदार और लक्जरी मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं. जितनी कीमत वाले फोन का इस्तेमाल नीता अंबानी करती हैं, उतने में एक प्राइवेट जेट खरीदा जा सकता है या फिर देश के हजारों गरीबों को दो जून की रोटी दी जा सकती है. वेबसाइट के अनुसार, नीता के पास फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन-6 पिंक डायमंड फोन है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 315 करोड़ रुपये है. यह फोन वर्ष 2014 में लॉन्च किया गया था.
बताया जा रहा है कि फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन-6 पिंक डायमंड फोन को बनाने वाली कंपनी यह फोन खास सिलेब्रिटीज के लिए ही बनाती है. यह 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना है. इस पर प्लेटिनम की कोटिंग है, जिससे यह फोन टूट नहीं सकता है. इस फोन को हैक भी नहीं किया जा सकता. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो तुरंत फोन के उपभोक्ता के पास इससे संबंधित संदेश पहुंच जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.