War 2 Review Hit Or Flop: ऋतिक रोशन की वॉर 2 का फर्स्ट रिव्यू आउट, ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, मिले इतने स्टार्स

War 2 Review Hit Or Flop
War 2 Review Hit Or Flop: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शक सुपरएक्साइटेड हैं. एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं. इसी बीच अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये ब्लॉकबस्टर रही या फ्लॉप.
War 2 Review Hit Or Flop: वाईआरएफ की ‘वॉर 2’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई और इस जासूसी ड्रामा के हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों में धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं. फैंस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसी बीच मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
वॉर 2 का पहला रिव्यू आया सामने
फिल्म क्रिटिक्स उमैर सिंधू ने वॉर 2 का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ”पहला रिव्यू #War2: यह एक निश्चित हिट है… इसमें दो हैंडसम हंक्स की जादुई केमिस्ट्री, उनका जबरदस्त एक्शन और दोनों पर फिल्माया गया लाजवाब डांस इसके सबसे बड़े प्लस पॉइंट हैं. #JrNTR और #HrithikRoshan ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. #KiaraAdvani सिर्फ ग्लैमर के लिए हैं. 4 स्टार.”
ऋतिक ने वॉर 2 में जूनियर एनटीआर के साथ काम करने पर की बात
इस बीच, ऋतिक ने वॉर 2 में पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के बारे में बात की. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, “एनटीआर बेहतरीन एक्टर हैं, और एक सच्चे चैंप हैं. वह पहले सह-कलाकार हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है, जिन्हें रिहर्सल की जरूरत नहीं पड़ी. उनके अंदर पहले से ही हर स्टेप मौजूद है. इसने मुझे पूरी तरह से शॉक्ड कर दिया था. एनटीआर के साथ डांस-ऑफ पर काम करना वाकई जादूई था. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. जिसे मैं अब शामिल करूंगा.” ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, शब्बीर अहलूवालिया और आलिया भट्ट-शार्वरी भी विशेष भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…
यह भी पढ़ें- Jaat TV Premiere Date: टीवी पर देखें सनी देओल की जाट, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में लें मजा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




