ePaper

Border 2: ट्रोल्स को वरुण ने अपनी एक्टिंग से दिया मुहतोड़ जवाब, डायरेक्टर अनुराग सिंह ने जमकर की तारीफ

26 Jan, 2026 1:09 pm
विज्ञापन
Border 2 Director Anurag Singh On Varun Dhawan Acting

Border 2 Director Anurag Singh On Varun Dhawan Acting

Border 2: ‘Border 2’ में वरुण धवन ने अपनी दमदार एक्टिंग से सोशल मीडिया ट्रोल्स को मुहतोड़ जवाब दिया. निर्देशक अनुराग सिंह ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वरुण एक असली कलाकार हैं. दर्शक और क्रिटिक्स दोनों उनकी भावपूर्ण और संतुलित परफॉर्मेंस से प्रभावित हैं.

विज्ञापन

Border 2: ‘Border 2’ के रिलीज से पहले वरुण धवन को लेकर खूब चर्चा और सोशल मीडिया ट्रोलिंग हुई. लोग उनकी एक्टिंग, गानों में ओवरएक्टिंग और उनके स्माइल पर भी मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन फिल्म रिलीज होने के तीन दिन बाद लोगों की राय पूरी तरह बदल गई है. अब फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी वरुण की तारीफ में बयान दिया है.

डायरेक्टर अनुराग सिंह की राय

डायरेक्टर अनुराग सिंह ने वरुण धवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वरुण वही कलाकार हैं जिन्होंने Badlapur और October जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है. अनुराग ने बताया, “जब मैंने Badlapur में वरुण को देखा, तो मुझे लगा कि उन्होंने कितनी बड़ी एक्टिंग रेंज दिखाई. मुझे विश्वास था कि ‘Border 2’ में भी वही वरुण आएगा.”

ट्रोलिंग पर डायरेक्टर का जवाब

अनुराग ने ट्रोलिंग को लेकर कहा, “लोग भूल जाते हैं कि यह वही कलाकार है जिसने अपनी पिछली फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. अब लोग माफी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें कहा माफी भेजनी चाहिए.” उनके अनुसार, वरुण ने सेट पर हर वह अभिनय किया जो निर्देशक चाहते थे.

वरुण की आने वाली फिल्में

अब वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन की निर्देशन में ‘Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें