ePaper

War 2 Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर इतना कमाएगी ऋतिक रोशन की फिल्म

12 Aug, 2025 9:36 am
विज्ञापन
War 2 Box Office

War 2 Box Office

War 2 Box Office Collection Day 1: वाईआरएफ की 'वॉर 2' भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और दर्शक एक्शन ड्रामा को देखने के लिए धड़ाधड़ टिकट बेच रहे हैं. अब ओपनिंग डे पर ये कितनी कमाई कर सकती है, इसका खुलासा हो गया है.

विज्ञापन

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर की रिलीज की उल्टी गितनी शुरू हो गई है. फैंस एक्शन फिल्म को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. वाईआरएफ का अगला स्पाई यूनिवर्स हाई-ऑक्टेन शोडाउन का वादा करती है. जिसमें जासूस कबीर इस बार एनटीआर से भिड़ेगा. मूवी में कियारा आडवाणी भी ग्लैमर का तड़का लगाती दिखाई देंगी. अब फिल्म पहले दिन कितना कमाई करेगी, इसको लेकर डिटेल्स सामने आ गए हैं.

पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है वॉर 2

जैसे-जैसे ‘वॉर 2‘ की रिलीज डेट आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पूरे भारत में टिकटों की प्री-सेल में तेजी दिखी जा रही है. ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा के अनुसार, ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा की यह फिल्म पहले दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है, और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करेगी.

एक और समीक्षक ने वॉर 2 के ओपनिंग डे को लेकर की भविष्यवाणी

एक अन्य फिल्म विश्लेषक और फिल्म समीक्षक, रोहित जायसवाल ने भी वॉर 2 के पहले दिन के आंकड़ों के बारे में अपनी शुरुआती भविष्यवाणी शेयर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”वॉर 2 अपनी रिलीज के दिन हिंदी क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ रुपये (नेट) की धमाकेदार शुरुआत कर सकती है. वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से भयंकर क्लैश का सामना करना पड़ेगा. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलेगा. ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, शब्बीर अहलूवालिया और आलिया भट्ट-शार्वरी भी विशेष भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करीब

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें