Thamma में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वैम्पायर किरदार को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, एक्टर ने कहा- मैं हर रोल में अपना बेस्ट देना चाहता हूं

थामा में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, फोटो- इंस्टाग्राम
Thamma: हॉरर कॉमेडी थामा ने अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाया हुआ है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के कैरेक्टर को खूब प्यार मिल रहा. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Thamma: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी थामा की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस दिवाली 21 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने चार दिन में अभी तक 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड में मूवी की कमाई काफी बढ़ेगी. निर्देशक आदित्य सरपोतदार की फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी वैम्पायर की भूमिका में दिखे है. उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है.
थामा में दर्शकों से मिल रहे प्यार पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्या कहा?
थामा में यक्षसन का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. अब इस किरदार को मिल रहे दर्शकों के प्यार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रिएक्ट किया. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि लोग थामा में मेरे कैरेक्टर यक्षसन को इतना पसंद कर रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं बस अपना काम करता हूं और जब दर्शक तारीफ करते है तो बहुत खुशी होती है. ये सपोर्ट मुझे और मेहनत करने की इंस्पिरेशन देता है और मैं हर रोल में अपना बेस्ट देना चाहता हूं.
थामा का कलेक्शन
| Thamma Box Office Collection Day 1 | 24 करोड़ रुपये |
| Thamma Box Office Collection Day 2 | 18.6 करोड़ रुपये |
| Thamma Box Office Collection Day 3 | 12.50 करोड़ रुपये |
| Thamma Box Office Collection Day 4 | 0.9 करोड़ रुपये |
| Thamma Total Box Office Collection | 56.5 करोड़ रुपये |
जानें आयुष्मान खुराना की 7 सबसे बड़ी ओपनर
- थामा- 25.11 करोड़ रुपये
- ड्रीम गर्ल 2- 10.69 करोड़ रुपये
- बाला- 10.15 करोड़ रुपये
- ड्रीम गर्ल- 10.05 करोड़ रुपये
- शुभ मंगल ज्यादा सावधान- 9.55 करोड़ रुपये
- बधाई हो- 7.35 करोड़ रुपये
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




