Thamma First Review: दिग्गज फिल्म क्रिटिक ने किया ‘थामा’ का पहला रिव्यू, दिए इतने स्टार्स, देखने से पहले जानिए कैसी है फिल्म

थामा का पहला रिव्यू, फोटो- इंस्टाग्राम
Thamma First Review: 'थामा' कल यानी 21 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही फिल्म एक दीवाने की दीवानियत भी कल ही रिलीज हो रही है. थामा का पहला रिव्यू आ गया है. फिल्म क्रिटिक ने बताया कि मूवी कैसी है.
Thamma First Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट रिलीज होने वाली फिल्म थामा को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म के रिलीज में सिर्फ एक दिन रह गए है. फिल्म दिवाली 21 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे रही है. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित फिल्म में परेश रावल, आयुष्मान के किरदार में दिखेंगे. जबकि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक वैम्पायर की भूमिका में है. ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है. फिल्म का पहल रिव्यू फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने मूवी को कितने स्टार्स दिए.
थामा को तरण आदर्श ने कितने स्टार्स दिए?
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर थामा का रिव्यू करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक वर्ड में रिव्यू करते हुए लिखा, टेरिफिक और इसे 5 में से 4 स्टार्स दिए. तरण ने लिखा, मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर से लेकर आई है शानदार फिल्म. इसमें मजेदार ह्यूमर, रोमांचक भूतिया ट्विस्ट और रोमांस का जबरदस्त तड़का है. स्टोरी नयी है और अलग दिशा में जाती है. निर्देशक आदित्य सरपोतदार – जिन्होंने मुंज्या से प्रभावित किया-एक बार फिर सही नोट्स पर हिट हुए. स्टोरी हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए पूरी तरह से नया है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है. फिल्म भारतीय लोककथाओं से प्रेरणा लेती है और कथा शुरू से अंत तक आकर्षक बनी रहती है – आपको बांधे रखती है.
आयुष्मान और रश्मिका की तारीफ में तरण आदर्श ने क्या कहा?
आगे तरण आदर्श ने लिखा, आयुष्मान खुराना बेहतरीन फॉर्म में हैं. डर और मस्ती के बीच सहजता से तालमेल बिठाते हुए उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म को आगे बढ़ाया है. रश्मिका मंदाना एक अद्भुत कलाकार हैं. उन्हें अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक मिली है – और वह कमाल की हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद मनोरंजक हैं और जनता की ओर से पसंद किए जाएंगे. आगे उन्होंने फाइनल वर्ड में लिखा, थामा एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है. हॉरर-कॉमेडी के क्षेत्र में मैडॉक की जीत का सिलसिला जारी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




