16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thamma Advance Booking: दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर छा सकती है आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी, एडवांस बुकिंग में बेच दिए इतने टिकट्स

Thamma Advance Booking: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई कर ली, आपको बताते हैं. ये एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार है. फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Thamma Advance Booking Report: आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल हैं. पहली बार आयुष्मान और रश्मिका साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. वरुण धवन ने एक छोटी सी भूमिका निभाई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

थामा के पहले दिन की एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म थामा ने पहले दिन भारत में 10351 शोज में 57311 टिकट बेचा. इससे फिल्म ने 1.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ब्लॉक सीट्स मिलाकर फिल्म ने 5.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, इसलिए ये कलेक्शन अभी और बढ़ेंगी. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 15-20 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करेगी.

थामा की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये स्टार्स

फिल्म थामा की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़ सितारों ने शिरकत की. इसमें रश्मिका मंदाना, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप, वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम शामिल हैं. सबने मीडिया के सामने रेड कार्पेट पर पोज भी दिया. तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फिल्म थामा किस दिन रिलीज हो रही?

थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

थामा के स्टाकास्ट कौन है?

थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज, फैसल मलिक और गीता अग्रवाल भी अहम भूमिका में दिखेंगे.

थामा के साथ किस फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर होगा?

थामा के साथ फिल्म एक दीवाने की दीवानियत सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

एक दीवाने की दीवानियत में कौन है?

एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

एक दीवाने की दीवानियत की रिलीज डेट क्या है?

एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें Kantara Chapter 1 Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 का पलटा बॉक्स ऑफिस पर गेम, 17वें दिन का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel