ePaper

Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने वर्ल्डवाइड किया कमाल, धड़ल्ले से 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए तोड़े 2 लाइफटाइम रिकॉर्ड

23 Oct, 2025 8:04 pm
विज्ञापन
Thamma Box Office Records

थामा बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया. दो दिनों में वर्ल्डवाइड ₹55 करोड़ कमाते हुए धड़क 2 और रूही जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन

Thamma Box Office Records: निर्देशक आदित्य सरपोतदार की वैम्पायर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दिनेश विजान की निर्मित इस फिल्म ने पहले दिन भारत में ₹25.11 करोड़ की शानदार कमाई की और यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. वहीं, वर्ल्डवाइड पहले दिन की कमाई ₹30.75 करोड़ की हुई.

अब दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार बिजनेस करते हुए रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ और हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आइए अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

थामा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकार्ड्स

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में दूसरे दिन ₹42.60 करोड़ नेट कमाए, जबकि कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹55.10 करोड़ तक पहुंच गया. इस तरह ‘थामा’ ने सिर्फ दो दिनों में मैडॉक की एकमात्र असफल हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ (₹31 करोड़) और धर्मा की हालिया रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ (₹40 करोड़) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म की सफलता पर आयुष्मान खुराना का बयान

थामा फिल्म की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने कहा, “पहले दिन ‘थामा’ को जो प्यार मिला, उसने यह साबित कर दिया कि दिवाली पर सिर्फ सीक्वल या सुपरस्टार की फिल्में ही नहीं, बल्कि अच्छी कहानियां भी चलती हैं. दर्शक अब कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ फिल्म देखने आ रहे हैं. हर एक्टर यही चाहता है कि उसकी फिल्म दिवाली जैसे बड़े मौके पर रिलीज हो और लोगों को पसंद आए. मुझे खुशी है कि मैं ‘थामा’ के साथ यह अनुभव कर रहा हूं.”

यह भी पढ़ें: Sunny Deol New Film Ikka: गबरू-बॉर्डर 2 के बाद सनी देओल की झोली में एक और फिल्म, ‘इक्का’ का फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट, फैंस हुए एक्साइटेड

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें