ePaper

Thamma Box Office Collection Day 5: आयुष्मान खुराना की वैम्पायर मूवी ने तोड़ा वरुण धवन की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानिए 5वें दिन का कलेक्शन

25 Oct, 2025 2:12 pm
विज्ञापन
Thamma Box Office Collection Day 5

थामा का 5वें दिन का कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma Box Office Collection Day 5: थामा का 5वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. मूवी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने साथ में स्क्रीन शेयर किया है. पहली बार दोनों ने बड़े पर्दे पर साथ में काम किया है. थामा ने 5वें दिन के कलेक्शन के साथ वरुण धवन की एक मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन

Thamma Box Office Collection Day 5: आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित थामा की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी मजबूत है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पत्रकार के किरदार में दिखे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म की टक्कर एक दीवाने की दीवानियत से सिनेमाघरों में हुई. हालांकि आयुष्मान की फिल्म हर्षवर्धन राणे की मूवी से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. चलिए आपको थामा के 5वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

5वें दिन थामा ने किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा?

sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार थामा ने 5वें दिन 4.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फाइनल नंबर्स शाम तक अपडेट होंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 69.84 करोड़ रुपये का किया है. फिल्म ने वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 68.99 करोड़ रुपये था.

थामा का कलेक्शन

Thamma Box Office Collection Day 124 करोड़ रुपये
Thamma Box Office Collection Day 218.6 करोड़ रुपये
Thamma Box Office Collection Day 313 करोड़ रुपये
Thamma Box Office Collection Day 410 करोड़ रुपये
Thamma Box Office Collection Day 54.24 करोड़ रुपये
Thamma Total Box Office Collection69.84 करोड़ रुपये

सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ शरवरी है. एक्टर ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने को लेकर कहा, “वह बहुत कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन वह हमारे देश के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड और सफलता का रिकॉर्ड भारत में सबसे ऊंचा है. मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म पर काम कर रहा हूं. हम 1 नवंबर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे.”

यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर चमकी ‘थामा’, पल भर में तोड़ा अजय देवगन- काजोल की फिल्मों का रिकॉर्ड, ‘परम सुंदरी’ को भी छोड़ा पीछे

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें