Thamma Advance Booking Report: दिवाली पर धमाका करने को तैयार आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की ‘थामा’, एडवांस बुकिंग में छापे करोड़ों

थामा एडवांस बुकिंग कलेक्शन रिपोर्ट, फोटो- इंस्टाग्राम
Thamma Advance Booking Report: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस हॉरर-रोमांटिक कॉमेडी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जानें पूरी रिपोर्ट.
Thamma Advance Booking Report: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘थामा’ इस दिवाली अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है.
‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ के बाद, ‘थामा’ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. फिल्म में परेश रावल, सत्यराज और फैजल मलिक भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
‘थामा’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

शुक्रवार, 17 अक्टूबर से ‘थामा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7 बजे तक फिल्म के 4745 शो (हिंदी 4725 और तेलुगु 20) के लिए 11,992 टिकटें बिक चुकी हैं, जिससे 37.86 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई दर्ज हुई है. इसके अलावा, ब्लॉक सीट्स से फिल्म ने लगभग ₹1.8 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में टिकट बिक्री सबसे अधिक हो रही है.
यह आंकड़े हिंट देते हैं कि दिवाली वीकेंड पर ‘थामा’ एक बड़ी ओपनिंग दर्ज कर सकती है.
आयुष्मान खुराना ने ‘थामा’ और ‘लोका चैप्टर 1’ की तुलना पर क्या कहा?
Galatta Plus के साथ बातचीत में आयुष्मान खुराना ने कहा, “हमारी फिल्म ज्यादा बड़ी है. कॉमेडी ज्यादा है. मुझे लोका बहुत पसंद आई, लेकिन जब वह रिलीज हुई, मैं इलाहाबाद में शूटिंग कर रहा था और वह फिल्म वहां रिलीज नहीं हुई थी. इसलिए हमारी फिल्म का दायरा बड़ा है क्योंकि यह हिंदी भाषी मार्केट्स में भी पहुंचती है.”
उन्होंने आगे कहा, “लोका और थामा के बीच तुलना दिलचस्प है, लेकिन दोनों की शुरुआत और कहानी पूरी तरह अलग हैं. थामा एक नई कहानी, नया अनुभव और नई भावना लेकर आ रही है.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




