Sholay @ 50: रमेश सिप्पी ने इस शख्स को दिया शोले की सफलता का क्रेडिट, बोले- इसको समझा नहीं…

hema malini reacts on Sholay 50 years
Sholay @ 50: 15 अगस्त का दिन वाकई में खास है, क्योंकि इस दिन अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर शोले को 50 साल पूरे हो जाएंगे. यह मूवी 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. अब रमेश सिप्पी ने फिल्म की सफलता का श्रेय इस शख्स को दिया.
Sholay @ 50: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पॉपुलर और सफल फिल्मों में से एक, शोले, इस हफ्ते अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने वाली है. रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित यह फिल्म अपनी कहानी, कलाकारों और बेहतरीन गानों के लिए जानी जाती है और एक कल्ट क्लासिक बन गई. रमेश सिप्पी ने सालों बाद मूवी की सफलता पर बात की.
रमेश सिप्पी ने शोले की सफलता का श्रेय इस शख्स को दिया
रमेश सिप्पी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि शोले की सफलता का श्रेय फिल्म के लेखकों, सलीम-जावेद को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरे सफर में सलीम-जावेद का बहुत अहम योगदान रहा है, चाहे वह शोले हो, सीता और गीता हो या शक्ति. इसलिए, लेखक हमेशा मेरे प्रिय रहे हैं. वे शोले जैसी कहानियों में जान फूंकने का काम करते हैं.”
शोले की सफलता पर क्या बोले रमेश सिप्पी
शोले की सफलता के बाद इंडस्ट्री में मिलती-जुलती कई ऐसी फिल्में बनी, लेकिन वह कल्ट नहीं बन पाई. निर्देशक ने इसपर कहा कि शोले जैसी फिल्म की सफलता को न तो समझा जा सकता है और न ही व्याख्या की जा सकती है, बस उसका “आनंद” लिया जाना चाहिए. संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत “शोले” उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई थी. इस बीच, 6 सितंबर को 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में “शोले” का 4K वर्जन दिखाया जाएगा. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इसे पुनर्स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




