Ranveer Singh ने पिता बनने के 2 महीने बाद जाहिर की खुशी, कहा- काश मेरे पास शब्द होते…

Ranveer Singh Daughter
Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेबी गर्ल का नाम दुआ पादुकोण रखा है. अब पिता बनने के 2 महीने बाद रणवीर ने अपनी खुशी जाहिर की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेबी गर्ल का स्वागत किया. दोनों एक्टर्स ने अपनी बेटी का खूबसूरत नाम दुआ पादुकोण रखा है. अब दो महीने बाद एक्टर रणवीर सिंह ने एक इवेंट के दौरान अपने पिता बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने यह भी बताया है कि उनके लिए यह बिल्कुल एक जादू जैसा है. एक्टर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं उन्होंने अपनी बेटी के बारे में क्या कहा-
रणवीर सिंह का वीडियो-
रणवीर सिंह के पिता बनने की खुशी पर क्या है?
रणवीर सिंह ने अपनी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं लंबे वक्त से डैडी ड्यूटी कर रहा हूं, इसलिए मैं इस वक्त असीम खुशी का अनुभव कर रहा हूं. काश मेरे पास शब्द होते ये बयां करने के लिए कि मुझे कितनी खुशी है, लेकिन किसी भी भाषा में कोई शब्द नहीं है जो मेरी इस खुशी को व्यक्त कर सके.”
‘ये बिल्कुल एक जादू जैसा है’
रणवीर सिंह ने आगे कहा कि ‘जो दुख होता है ना, अगर वो आप किसी से शेयर करते हैं, तो खत्म हो जाता है और अगर आप खुश होते हैं कुछ खुशी मिलती है आपको, अगर आप वो शेयर करते हैं तो खुशी दोगुनी हो जाती है, यह बिल्कुल एक जादू जैसा है.’ मालूम हो कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी. हाल ही में दोनों ने अपनी छठी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




