ePaper

Ramayana: सनी देओल ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की, कहा- वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं

18 Aug, 2025 6:54 pm
विज्ञापन
Sunny Deol on ranbir kapoor playing ram in ramayana

Sunny Deol on ranbir kapoor playing ram in ramayana

Ramayana: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जाट की सफलता के बाद नितेश तिवारी की रामायण पार्ट 1 में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर एक्टर सुपरएक्साइटेड हैं. वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे. इसी बीच उन्होंने भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले रणवीर कपूर को लेकर बात की.

विज्ञापन

Ramayana: दिग्गज अभिनेता सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जाट की सफलता के बाद एक्टर इन-दिनों नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी रामायण को लेकर चर्चा में है. इसमें वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म और रणबीर कपूर के रामायण में भगवान राम बनने पर रिएक्ट किया.

रणबीर कपूर की तारीफ में क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने रामायण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर की खूब तारीफ की. एक्टर ने कहा, “यह फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है, क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और वह हमेशा कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं और उसे पूरी तरह से जीते हैं.”

रामायण का हिस्सा बनने पर क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने जूम संग इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन “बहुत जल्द” फिल्म पर काम शुरू करेंगे. इस ऐतिहासिक भूमिका की तैयारी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “यह रोमांचक होगा, मजेदार होगा… यह शानदार होगा, खूबसूरत होगा.”

रामायण में आने वाली चुनौती को स्वीकार करते हैं सनी देओल

गदर 2 एक्टर ने आगे कहा कि इतने प्रतिष्ठित किरदार को निभाने में घबराहट भी होती है. उन्होंने कहा, “देखिए, घबराहट या डर, तो किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने में होती ही है, लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको अपने अंदर यह सोचना होगा कि आप इस चुनौती को कैसे स्वीकार करेंगे और उस पर कैसे खरा उतरेंगे. मुझे पूरा यकीन है कि निर्माता अमित, इसमें बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 3: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, वॉर की तीसरे दिन की कमाई है बस इतनी

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें