23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा इस वजह से लौटी हैं भारत, फिल्मों से नहीं इस खास चीज से है कनेक्शन

प्रियंका चोपड़ा मुंबई वापस आते ही ताबड़तोड़ तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि उनके मुंबई वापस आने के पीछे कई तरह की बातें सामने आ रही है. खासकर सभी इसे फिल्मों से जोड़कर देख रहे है. लेकिन ये सच नहीं है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करीब 3 साल बाद भारत लौटी हैं और वो वापस आकर काफी खुश है. देसी गर्ल लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट दे रही है. प्रियंका के वापस आने को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आई है. हालांकि इसके पीछे के वजह का खुलासा हो गया है और इसका उनकी किसी फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा इस वजह से आई हैं मुंबई

प्रियंका चोपड़ा अपने हेयरकेयर ब्रांड का प्रचार करने के लिए मुंबई वापस आई है. देसी गर्ल अपने बिजनेस वेंचर्स के लिए यहां है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने बताया कि, एक्ट्रेस भारत में भी सोना फ्रेंचाइजी खोलने की योजना बना रही है. इसको लेकर वो कुछ व्यापारियों के साथ बातचीत कर रही है. बता दें किे प्रियंका ने न्यूयॉर्क में एक भारतीय रेस्तरां खोला है, जिसका नाम सोना है. अक्सर एक्ट्रेस वहां से अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है.

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जी ले जरा

इसके अलावा वो मुंबई में सोना फ्रैंचाइजी रेस्तरां खोलने के बारे में भी बात कर रही है. वहीं, फिल्मों के बारे में बात करते हुए उस सूत्र ने बताया कि, फिलहाल वो हॉलीवुड में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं करके बेहद खुश है. वो कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ एक बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा कर रही है, लेकिन अभी के लिए वह प्रोजेक्ट रुका हुआ है, लेकिन यह जल्द ही होगा.

Also Read: Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने भारत लौटते ही मोरबी ब्रिज हादसे पर जताया दुख, जानें क्या कहा
‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ कब होगी रिलीज?

प्रियंका चोपड़ा की ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ 12 मई साल 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म की पटकथा जिम स्ट्रॉस ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है. प्रियंका की फिल्म 2016 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है. डियोन भी इस फिल्म में अभिनय करेंगी और दोनों मुख्य किरदारों को प्यार में पड़ने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ का निर्माण स्क्रीन जेम्स ने किया है. (पीटीआई भाषा से इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें