ePaper

Pawan Singh New Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का 'ले जायेंगे तेरे सजना' रिलीज, पलक मुच्छल संग धमाकेदार वापसी, फैंस बोले सुपरहिट

20 Nov, 2025 2:25 pm
विज्ञापन
Pawan Singh New Song

पवन सिंह का नया गाना, फोटो- इंस्टाग्राम

Pawan Singh New Song: पवन सिंह और पलक मुच्छल का नया भोजपुरी गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है. गाने के म्यूजिक वीडियो पावर स्टार के साथ सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा भी नजर आईं. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

विज्ञापन

Pawan Singh New Song: बिहार चुनाव 2025 खत्म होते ही भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. गुरुवार को उनका नया गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज हुआ, जिसे पवन सिंह ने मशहूर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल के साथ मिलकर गाया है. रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और फैंस के लिए एक परफेक्ट फेस्टिव तोहफा बन गया है.

इस रोमांटिक-डांस नंबर में पवन सिंह के साथ सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा नजर आ रही हैं. इस बीच अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना तो आइए पहले इसके डिटेल्स से जान लीजिये.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

गाने की खासियत और टीम

‘ले जायेंगे तेरे सजना’ गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और एनर्जी से भरे हुए दिख रहे हैं. गाने में वह दूल्हे के लुक में भी दिखाई देते हैं, जो वीडियो को और आकर्षक बनाता है. यही वजह है कि महज दो घंटे में गाने को 300K से ज्यादा व्यूज और 80 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

टीम की बात करें तो गाने के लिरिक्स और म्यूजिक शब्बीर अहमद ने तैयार किए हैं. दर्शकों का कहना है कि पवन सिंह और पलक मुच्छल की जोड़ी एक बार फिर सुपरहिट साबित हो रही है. इससे पहले दोनों तीन साल पहले रिलीज हुए छठ गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ के लिए साथ आए थे, जिसने अबतक 152 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

पवन सिंह का चुनावी गाना भी हुआ था हिट

चुनावी मौसम में पवन सिंह का गाया हुआ गाना ‘जोड़ी मोदी नितीश जी की हिट होइए’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यह गाना चुनावी जोश का नया एंथम बन गया था.

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए पवन सिंह ने लिखा था, “रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से NDA सरकार.” गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की जमकर तारीफ की गई है. यह गीत राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है और बीजेपी समर्थकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: कल्पना पटवारी के गाने ‘दिल में समाइलू’ पर रानी रानी चटर्जी का डांस रील वीडियो इंटरनेट पर छाया, फैंस बोले- भोजपुरी क्वीन

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें