ePaper

Mastiii 4 में रितेश देशमुख संग काम करने पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कॉमेडी में उनका जवाब नहीं

2 Nov, 2025 4:24 pm
विज्ञापन
Nishant Malkani on working with Riteish Deshmukh in Mastii 4

निशांत मलकानी ने रितेश देशमुख के साथ मस्ती 4 में काम करने पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Mastiii 4 एक्टर निशांत मलकानी ने को-स्टार रितेश देशमुख की तारीफ करते हुए उन्हें इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड और विनम्र एक्टर्स में से एक बताया. उन्होंने रितेश के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया.

विज्ञापन

Mastiii 4: मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, और आफताब शिवदासानी जैसे मस्ती फ्रैंचाइजी के ओजी सितारे एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाले हैं. वहीं, इस बार फिल्म में नया चेहरा निशांत मलकानी भी नजर आने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में रितेश देशमुख की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक्टर के लिए क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

निशांत ने की रितेश देशमुख की तारीफ

फिल्मीज्ञान से बातचीत में निशांत ने कहा कि रितेश देशमुख न सिर्फ एक शानदार कॉमिक एक्टर हैं बल्कि गंभीर किरदारों में भी उतने ही प्रभावशाली हैं. उन्होंने कहा, “रितेश बहुत ही गंभीर अभिनेता हैं, लेकिन कॉमेडी में भी उनका जवाब नहीं. मुझे लगता है कि वह इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी यही वर्सेटिलिटी उन्हें सबसे अलग बनाती है.”

निशांत मलकानी: “ये तीनों ओजी मस्ती बॉयज हैं”

निशांत ने बताया कि मस्ती 4 जैसी लंबे समय से चल रही फ्रैंचाइजी में काम करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि इसमें पहले से रितेश, विवेक और आफताब जैसे स्थापित कलाकार मौजूद थे. उन्होंने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था. यह मेरी पहली ‘मस्ती’ फिल्म थी और ये तीनों ओजी मस्ती बॉयज हैं. लेकिन उन्होंने मुझे पुरे दिल से स्वीकार किया और बिल्कुल सहज महसूस करवाया. ”

फिल्म का मजेदार किस्सा

निशांत ने आगे सेट से एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. वह बोले, “जब रितेश ने मुझे पहली बार सेट पर देखा, मैं बिना शर्ट के एक गाने की शूटिंग कर रहा था. वह मेरे पास आए और बोले, ‘मुझे नहीं पता था कि तुम अपनी शर्ट के अंदर यह सब पैक कर रहे हो! अब हमें जैकेट पहननी पड़ेगी.’ यह मेरे लिए बड़ी तारीफ थी.”

उन्होंने बताया कि उनका और रितेश का पहला सीन एक कॉमेडी सीन था, जिसे टीम ने पहले कमजोर माना था, लेकिन शूट के बाद रितेश ने निशांत की तारीफ करते हुए कहा, “भाई, तुम शानदार एक्टर हो.”

निशांत के मुताबिक, रितेश की ये तारीफ उनके लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन थी.

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 4: हॉरर-कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने फिर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 4’ पर लगाई मुहर

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें