ePaper

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 2: पास या फेल? दूसरे दिन की कमाई ने उड़ाए होश, ‘धुरंधर’ ने कर दिया खेल खराब

13 Dec, 2025 9:11 am
विज्ञापन
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 2

किस किस को प्यार करूं 2 का कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 2: फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की. अब दूसरे दिन की कमाई का रिपोर्ट आ गया है. फिल्म में कपिल शर्मा, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी ने काम किया हैं.

विज्ञापन

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 2: कपिल शर्मा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में कपिल के साथ आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी ने स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म की कहानी कपिल की है, जिसकी तीन-तीन शादी हो जाती है. तीन शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में क्या टर्न और ट्विस्ट आता है, ये दिखाया गया है. फिल्म का हिस्सा हीरा वरीना, मनजोत सिंह, असरानी और सुशांत सिंह भी हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कोई खास कमाई नहीं की. ऐसे में दूसरे दिन कितनी कमाई हो पाती है, ये जानना दिलचस्प होगा.

‘किस किस को प्यार करूं 2’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ की सीक्वल है फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2‘, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. धुरंधर की लहर के बीच कपिल शर्मा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास नहीं किया है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मूवी ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन अभी तक 0.01 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ये फिलहाल सुबक के आंकड़े है और शाम तक फाइनल नंबर्स आ जाएंगे. टोटल कमाई मूवी ने 1.76 करोड़ रुपये की हो गई है. उम्मीद जताई जा रही कि मूवी वीकेंड पर तगड़ी कमाई कर सकती है.

फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी?

‘किस किस को प्यार करूं 2’ अभी रिलीज ही सिनेमाघरों में हुई है, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी है. ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिनेमाघरों के बाद जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. रिपोर्ट में बताया गया कि ये फिल्म फरवरी के शुरुआत में जियो हॉटस्टार पर आ सकती है. सब्सक्राइबर ही इस फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर उठा पाएंगे. हालांकि मेकर्स ने ऑफिशियल कुछ कहा नहीं है.

यह भी पढ़ेंKis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: तीन शादियों के झंझट में फंसा कपिल शर्मा, क्या मिलेगा उसे असली प्यार? कहानी है मजेदार

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें