Ikkis Box Office Collection Day 2: ‘धुरंधर’ के सामने दूसरे दिन अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने दिखाया दम या रही फुस्स? कलेक्शन ने चौंकाया

इक्कीस के दूसरे दिन का कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम
Ikkis Box Office Collection Day 2: फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा ने सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल. उनके अपोजिट एक्ट्रेस सिमर भाटिया दिखी है. मूवी ने 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
Ikkis Box Office Collection Day 2: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा फीडबैक मिला. अगस्त्य की दमदार एक्टिंग ने फैंस को हैरान कर दिया. जबकि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को देखकर सिनेमाघरों में दर्शक भावुक हो गए. मूवी में विवान शाह, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत ने भी शानदार काम किया हैं. फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. आइए दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.
‘इक्कीस’ के दूसरे दिन का कलेक्शन
‘इक्कीस‘ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. ये फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्हें सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र मिला था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दूसरे दिन फिल्म ने 0.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये अर्ली नंबर्स है और शाम तक फाइनल डाटा नाइट शोज के बाद आ जाएंगे. टोटल कमाई मूवी ने 7.26 करोड़ रुपये का कर लिया है.
अगस्त्य नंदा की तारीफ में विवान शाह ने क्या कहा?
‘इक्कीस’ में विवान शाह अहम किरदार में नजर आए हैं. उन्होंने अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, “यह मेरे पसंदीदा को-एक्टर और अब तक मिले सबसे दयालु, सबसे शानदार और सबसे खूबसूरत इंसानों में से एक के लिए एक तारीफ वाला पोस्ट है! तुम हम सबकी जिंदगी में एक आशीर्वाद हो अग्गी! लव यू. अगस्त्य मेरे लिए एक प्रेरणा है! 23 से 24 (अब 25) साल की उम्र में वह एक पूरी तरह से विकसित इंसान और एक असाधारण रूप से समझदार एक्टर है.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




