ePaper

Haq को लेकर दर्शकों के मिलने वाले प्यार पर इमोशनल हुईं यामी गौतम, बोलीं- बेहद भावुक कर देने वाला होता है

13 Nov, 2025 3:13 pm
विज्ञापन
Yami Gautam on Haq

हक पर यामी गौतम ने की बात, फोटोज- इंस्टाग्राम

Haq: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में उतर गई है. शाहबानो केस से प्रेरित इस फिल्म में यामी ने ऐसा किरदार निभाया, जिसने उनकी ऑन-स्क्रीन छवि को नई दिशा दी. अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन

Haq: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों, खासकर महिलाओं के बीच गहरा असर छोड़ा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो उनकी अब तक की ऑन-स्क्रीन छवि को चुनौती देता है. ऐतिहासिक शाहबानो केस से प्रेरित इस फिल्म को देखने के बाद जहां कुछ की आंखें नम हो गईं तो कुछ को इस किरदार से नई ताकत मिली. इस बीच यामी ने फिल्म में अपने किरदार को मिलने वाले दर्शकों के प्यार पर खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दर्शकों के मिलने वाले प्यार पर क्या बोलीं यामी गौतम?

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन पर की. उन्होंने कहा, “मेरे लिए असली मान्यता तब होती है जब दर्शक आपको स्वीकार करते हैं. जब वे कोई फिल्म देखकर अपनी सच्ची भावनाओं से जुड़ी बातें कहते हैं, तो वह पवित्रता उनकी आंखों और शब्दों में साफ झलकती है. एक कलाकार के लिए यह बेहद भावुक कर देने वाला होता है.”

उन्होंने आगे बताया कि अपने किरदारों को चुनते समय वह अपनी इंट्यूशन पर भरोसा करती हैं. वह कहती हैं, “हक, आर्टिकल 370 (2024), ओएमजी 2 (2023), ए थर्सडे (2022), चोर निकल के भागा (2023) या बाला (2019), सभी फिल्मों में मैंने वही चुना जो मुझे सही लगा. जब स्क्रिप्ट अच्छी लगती है, मैं उसे तुरंत स्वीकार कर लेती हूं. मैं ज्यादा सोचती नहीं, बस दिल से तय करती हूं.”

लेखकों को दिया श्रेय

यामी गौतम ने कहा कि फिल्मों की असली ताकत उनके लेखकों में होती है. एक्ट्रेस कहती हैं, “अगर किसी किरदार ने लोगों का दिल छुआ है तो इसका श्रेय लेखकों को जाता है. हमें इस इंडस्ट्री में उन्हें और ज्यादा सम्मान देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 17 साल की सफलता पर निर्माता असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नए आइडियाज सोचने पड़ते हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें